उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल लगातार तेजी हो रही है। यूपी में पहले चरण की वोटिंग में अब 20 दिनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया। नेता लगातार जनता के बीच जाकर वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच यूपी के विधायक और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी विक्रमी सैनी एक गांव में पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया।
10 फरवरी को मुजफ्फरनगर में पहले चरण में ही वोटिंग होनी है, जिसके चलते यहां राजनीतिक सक्रियता चरम पर पहुंची हुई है। इस दौरान ही खतौली विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार विक्रम सैनी अपने विधानसभा क्षेत्र मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे। यहां लोगों ने उनको खदेड़कर भगा दिया।
बुधवार को विक्रम सैनी समाज के लोगों के बीच होने वाली एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इस दौरान ही विक्रम सैनी के साथ ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी गाड़ी में बैठकर लोगों के आगे हाथ जोड़ते दिख रहे हैं।
इस दौरान गुस्साई भीड़ उनसे कहती नजर आ रही है कि विधायक जी इस बार विधायक बनकर दिखाओ।
मामले को लेकर विक्रम सैनी ने कहा कि वो मनव्वरपुर गांव में सैनी समाज की एक मीटिंग थी जिसमें वो हिस्सा लेने गए थे। वहां दो लड़कों ने शराब पी रखी थीं। सिर्फ वहीं उनका विरोध कर रहे थे। केवल दो लोगों ने मेरा विरोध किया और बाकी गांव मेरे साथ है।