Varun Gandhi (वरुण गांधी) को यूं तो एक समय पर बीजेपी (BJP) का हिंदुत्व पोस्टर बॉय कहा जाता था। लेकिन आज के राजनीति परिवेश में वो कहीं दूर पीछे छूट गए हैं। एक समय था जब वो अपने हिदुत्व पर दिए गए बयानों और विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले करने के कारण सुर्खियों में बने रहते थे। लेकिन इस बार Varun Gandhi अपनी ही पार्टी BJP पर सवाल उठाने के कारण चर्चाओं में है। दरअसल, पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की जम कर तारीफ की है। साथ ही उनका आभार भी व्यक्त भी किया है।
वरुण गांधी के सरकारी पदों के आंकड़ों को ओवैसी ने पेश किया
बीते दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक सभा में खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र कर उस आंकड़े को बताया जिसे वरुण गांधी ने पेश किया था। ओवैसी के इस वीडियो को वरुण गांधी ने ट्विटर पर शेयर कर उनका शुक्रिया किया है। वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘बेरोजगारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोजगार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बनेगा’। मैं आभारी हूं कि रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का ओवैसी जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया।
ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा, ‘देश में बेरोजगारी 3 दशकों की तुलना में रिकॉर्ड स्तर पर है और सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख पद खाली पड़े हैं’। कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, ‘जिस आकड़े का मैं जिक्र कर रहा हूं वो मेरा नहीं बल्कि खुद बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा बताया गया है’।
तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा था
वरुण गांधी ने अपनी पार्टी BJP की सरकार पर हमला बोलते हुए तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया था। हालांकि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार उनका बचाव करती नजर आई थी। सांसद जन हित से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते रहे हैं। बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने से पहले वह कृषि कानून मामले पर किसानों के साथ खड़े नजर आए थे। तीन बार के लोकसभा सांसद वरन गांधी ने हाल ही मेंउत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार तक नहीं किया था।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वरुण गांधी के ट्वीट से सोशल मीडिया पर तुरंत लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से आने लगी। दिनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारे इतने बुरे दिन आ गये हैं कि तुम्हे औवेसी जैसे लोगों से सार्टिफेकट लेना पड़ रहा है। सत्ता का लालच तुम्हें कितना नीचे गिरायेगा।’ रविन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेरोजगारी नहीं, बढ़ती जनसंख्या और घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा है। इन पर कानून बन जाए तो बेरोजगारी अपने आप खत्म हो जाएगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- इसे अब सहारे की जरूरत पड़ गई।