उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आगामी उपचुनावों के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है और चुनाव जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस बीच योगी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिस पर खूब बवाल मच रहा है। दरअसल, राज्य सरकार ने उन 10 जिलों में पोस्टिंग पर रोक लगा दी है, जहां उपचुनाव होने हैं। फैसले में यह भी कहा गया है कि राज्य में मुस्लिम और यादव अफसरों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।
और पढ़ें: भारतीय सेना के लिए दिया था खास सुझाव, जानिए चंद्रशेखर ने गुर्जर रेजिमेंट को लेकर क्या मांग की
अखिलेश ने और क्या लिखा?
अखिलेश ने ‘X’ पर लिखा, जब उपचुनाव में भी जनता भाजपा को हराने के लिए मैदान में उतर आई है, तो भाजपा कुछ अफसरों को हटाने के लिए चाहे जितनी भी प्रशासनिक और सरकारी नौटंकी कर ले, उसे हारने से कोई नहीं रोक सकता। यह भी देखना होगा कि उनकी जगह आने वाले अफसरों की निष्पक्षता की गारंटी कौन लेगा।
सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि उपचुनावों में 10/10 की हार के अपमान से बचने के लिए भाजपा बहाने न तलाशे। अगर भाजपा जनविरोधी न होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते। महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला सुरक्षा, संविधान व आरक्षण की रक्षा, नजूल भूमि जैसे मुद्दों पर लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी?
*यूपी में मुस्लिम-यादव अफसर फील्ड पोस्टिंग से हटेंगे:* विधानसभा उपचुनाव वाले 10 जिलों से शुरुआत, मुरादाबाद को छोड़ कहीं भी यादव अधिकारी नहीं https://t.co/vctHD7WGaZ pic.twitter.com/Mf9znPG8Fi
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) August 14, 2024
सपा प्रमुख ने कहा, “कुछ विशेष अधिकारियों को चुनाव जिम्मेदारियों से हटाने की बात करके भाजपा ने यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी सरकार में शायद अधिकारियों के स्तर पर कुछ चुनावी घोटाले होते हैं। चुनाव आयोग को इस पर न केवल भाजपा की अपनी सरकार बल्कि चुनाव आयोग के खिलाफ भी स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।”
बीजेपी ने सपा प्रमुख के इल्जामों का दिया जवाब
अखिलेश यादव के तीखे सवालों का बीजेपी ने भी जवाब दिया। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘अखिलेश यादव गलत बयानबाजी कर रहे हैं। अफसरों, अपराधियों और माफियाओं की जाति और धर्म देखना सपा और बसपा की नीति और रीति रही है। बीजेपी और हमारी सरकार ऐसा नहीं करती. हमारी सरकार योग्यता और योग्यता देखती है। जहां तक अफसरों के तबादले की बात है तो यह एक रूटीन काम है।‘
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘सरकार अपनी जरूरत के हिसाब से तबादले करती है। अखिलेश यादव बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। बेहतर होगा कि वह कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और लोगों से संवाद करें। भाजपा उपचुनाव के लिए अपनी तैयारी कर रही है। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर सभी 10 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में जुटा है।’
बात दें, योगी सरकार ने यादव और मुस्लिम पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात होने से रोकने के लिए कदम उठाया है। इसकी शुरुआत दस विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से होगी। उपचुनाव वाले दस जिलों में इन पुलिसकर्मियों की तैनाती पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। सरकार तक पहुंची जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा की जीत में यादव-मुस्लिम अफसरों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही थी। इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। चुनाव के बाद भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस पर चिंता जताई गई थी।