उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां इस वक्त रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस दौरान बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। उम्मीदवारों के नामों से लेकर प्रचार तक पर मंथन हो रहा है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक में पांचवें और छठे चरण के उम्मीदवारों के नामों मुहर लगाई। इस दौरान खासतौर पर लखनऊ की सीटों को लेकर मंथन किया गया।
खबरों के मुताबिक लखनऊ की सीटों पर पेंच फंस रहा है। पार्टी यहां कुछ फेरबदल कर सकती है। इस दौरान भाजपा एक मंत्री का टिकट भी काट सकती है। साथ ही कुछ सीट में भी बदलाव भी किया जासकता है।
हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि लखनऊ की सीटों पर आखिरी फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सलाह-मशवरा करने के बाद ही लिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी ने अब तक चार चरणों के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी अब तक 204 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
वहीं दिल्ली में दो दिन के मंथन के बाद मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्वांचल की सीटों के चेहरे तय कर किए गए। वहीं बाकी बचे नामों के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया।
जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की सीट भी अब तक तय नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि वो पूर्वी या कैंट सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं रीता बहुगुणा भी अपने बेटे मयंक को इसी सीट से चुनाव लड़ाना चाहती हैं। लखनऊ की सीटों पर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहमति बनाएंगे।