पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता और डिग्री पर अक्सर ही सवाल उठते रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सही भी लगता है कि जनता का हक है कि वो जाने कि उसका पीएम शिक्षा के मामले में कितना योग्य है। साल 2016 में तो जैसे मोदी के क्वालिफिकेशन को लेकर बवाल ही मच गया था। फिर भी आज तक ये साफ नहीं हो पाया कि आखिर मोदी कहां तक पढ़े लिखे है? या फिर क्या जो डिग्रियां उनके पास है वो फर्जी है? या फिर असली है? चलिए इस बारे में ही जानते हैं विस्तार से…
जब उठे थे पीएम की डिग्री पर सवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता और उनकी डिग्री पर सवाल उठाए थे। बीजेपी की तरफ से मई 2016 में नरेंद्र मोदी की BA और MA की डिग्री को सोशल कर दिया था और फिर अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की भी अपील की थी, जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी का कहना था कि डिग्री फर्जी है।
बीजेपी ने दिया था ये जवाब
तब इस बात पर खासा जोर दिया गया था बीजेपी की तरफ से कि मोदी की डिग्री फर्जी नहीं है। इसके लिए तो अमित शाह के साथ ही तब के वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता तक कर दी थी और मोदी की दोनों डिग्री सार्वजनिक किया था। शाह ने फिर कहा था कि केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कि फर्जी डिग्री की बात उठाकर देशवासियों को उन्होंने भ्रमित किया।
तब के उस प्रेसवार्ता के बाद तो आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कह दिया था कि ये कोई नए दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं। ये डिग्री फर्जी है। पीएम ने दुनिया और देश को धोखा दिया। कोई रिकॉर्ड ही नहीं है दिल्ली विश्वविद्यालय में उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का। पीएम को लेकर इतनी बड़ी बात तब खूब उछली थी और लोगों के मन में मोदी की डिग्री को लेकर कई सवाल भी उठे थे।
शाह ने मीडिया को तब बताया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए तो वही गुजरात यूनिवर्सिटी से मोदी ने एमए राजनीतिक शास्त्र से किया है।
जहां तक दिवंगत हो चुके अरुण जेटली की बात करें तो उन्होंने तब कहा था कि एक्सटर्नल कैंडिडेट के तौर पर साल 1978 में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए करने के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया। उन्होंने कहा था कि उस दौरान मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रेसिडेंट था। दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षा वो एबीवीपी के कार्यालय में रुककर दिया करते थे।
तो पीएम की डिग्री फेक है या नहीं?
अब सवाल ये है कि पीएम मोदी को बीए में कितने अंक मिले। पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया जिसमें उनको कुल 1200 में से 489 अंक दिए गए। बीए तृतीय श्रेणी में मोदी ने पास की है। हालांकि ये बात आज तक साफ नहीं हो पायी कि आखिर मोदी की डिग्रियां फेक हैं या नहीं।