पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक विडियो सामने आया है और इस विडियो की वजह विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल से वायरल हुए इस विडियो तीन महिला दंडवत करते हुए नजर आ रही है और इसके बाद इन महिलाओं ने टीएमसी ज्वाइन कर ली और इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसा, तीन आदिवासी महिलाओं (Tribal Women) ने सड़क पर एक किमी तक दंडवत किया इसके बाद उन्होंने टीएमसी (TMC) ज्वाइन कर ली. इसे लेकर अब बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) का आरोप है कि महिलाओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन इसके बाद वे टीएमसी (TMC) में गईं. बीजेपी में जाने को लेकर ही टीएमसी ने सजा के तौर पर महिलाओं से सरेआम दंडवत करवाया और इउस वजह से यहाँ पर सियासी पारा बढ़ गया है.
TMC ने दी मामले पर सफाई
यह घटना बेलूरघाट के तपन की है. जहां तीन आदिवासी महिलाओं ने करीब एक किलोमीटर तक दंडवत किया और इसके बाद टीएमसी ज्वाइन कर ली. महिलाओं को बीच सड़क पर दंडवत करता देख सब हैरान रह गए. वहीं मामले में टीएमसी का कहना है कि महिलाओं ने प्रायश्चित के तौर पर ऐसा किया है.वहीं बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि ये तीन महिलाएं टीएमसी छोड़ बीजेपी में आ गईं थीं, लेकिन जब इन्होंने टीएमसी में वापसी करनी चाही तो इनसे जबरन दंडवत करवाया गया. फिलहाल बीजेपी इस मामले की शिकायत महिला आयोग से करने पर विचार कर रही है.
बीजेपी ने लगाया TMC पर आरोप
इसी के साथ बीजेपी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा से आदिवासी विरोधी पार्टी रही है. तृणमूल कांग्रेस ने इन तीनों आदिवासी महिलाओं के साथ जो किया है, वो आदिवासियों का अपमान है. मेरा आदिवासी समाज से आह्वान है कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाए. आदिवासी महिलाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस ने जैसा किया है, इसका बदला आदिवासी लोकतांत्रिक तरीके से समाज ले. इससे पहले भी तृणमूल ने द्रौपदी मुर्म के राष्ट्रपति बनने का विरोध जोरों ले किया था.
तृणमूल कांग्रेस की छवि हो सकती है खराब
आपको बता दें, 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव से पहले सभी पार्टी अपने आप को मजबूत बनाने में लगी हुई है ताकि केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी का सामना कर सकें लेकिन जो विडियो सामने आया है उसके वायरल होने की वजह से तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब हो सकती हैं क्योंकि जिन आदिवासी समाज की महिला ने प्रायश्चित करने के लिए ऐसा किया या करवाया गया उसको लेकर एक तृणमूल कांग्रेस को लेकर एक गलत संदेश मिला है.