हिमाचल का CM बनाने की रेस में ये तीन नेता सबसे आगे
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. जिसके बाद कांग्रेस यहाँ पर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में लग गयी है. इसी बीच यहाँ पर कांग्रेस पार्टी से कौन सीएम होगा इसकी चर्चा शुरू हो गयी गयी है. इसी के साथ यहाँ पर तीन लोग हैं जो सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं.
Also Read- Gujarat Election 2022: CM भूपेंद्र पटेल दोबारा संभालेंगे गुजरात की कमान, जीत हुई पक्की.
ये तीन लोग बन सकते हैं CM
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 40 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है और बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई है. वहीं कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच हिमाचल में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू और मुकेश मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
क्यों इन लोगों को बनाया जा सकता है CM
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहां प्रियंका गांधी की एक्टिव कैंपनिंग को हिमाचल में जीत की वजह बताया जाता है. तो वहीं इस प्रंचड जीत दिलाने में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू और मुकेश ने भी खूब मेहनत करी है और इस जीत का श्रेय इन्हें तीनो का जाता है
प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की सिंह पत्नी हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत की एक वजह उनका नेतृत्व भी माना जा रहा है. वह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरभद्र सिंह के करीबी नेताओं में शुमार थे. वह इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अब तक 5 चुनाव लड़ा है जिनमें से 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री अब तक नेता प्रतिपक्ष थे, अब सत्ता में वापस आ रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनता से संबंधित मुद्दों को जमकर उठाया. उन्होंने साल 2003 में पहला चुनाव लड़ा था. 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने लगातार जीत दर्ज की है. वे भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.