छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजें आ रहे हैं और अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, तीनों राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है तो वहीं तेलगाना में कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं अब तीन राज्यों में जीतने के बाद सीएम कौन होगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं इस बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार नए सीएम को राज्य की सत्ता सौप सकती है.
Also Read- MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत पक्की, कांग्रेस हुई फेल.
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की बात करें तो यहाँ पर बीजेपी ने सीएम शिवराज को सत्ता की सौप रखी थी लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि बीजेपी सीएम बदल सकती है. दरअसल, बीजेपी ने इस बार का चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था और पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर ही इस बार का चुनाव जीती है. वहीं इस बीच बीजेपी सीएम बदल सकती है.
वहीँ सीएम की रेस में जहाँ शिवराज सिंह रेस में सबसे आगे हैं तो वहीं नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा भी सीएम बनने की लिस्ट में शामिल हैं.
राजस्थान
राजस्थान विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत मिली है और यहाँ भी मोदी मैजिक चला है क्योंकि राजस्थान का चुनाव भी बीजेपी ने बिना सीएम घोषित करके जीता हैंजिसके बाद अब कहा रहा है कि बीजेपी किसी नए चेहरे को यहाँ की बागडोर दे सकती है. वहीँ राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं. उनके अलावा सीएम रेस में सांसद दिया कुमारी, सीपी जोशी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम भी चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सरकार बनाते हुए नजर आ रही है और यहाँ भी मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किये बिना ही बीजेपी ने चुनाव जीता है. वहीँ इस बात यहाँ पर भी बीजेपी किसी नए चेहरे को सीएम बना सकती है. वहीं यहाँ पर सीएम की रेस में रमन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम भी सीएम रेस में हैं.
आपको बता दें, पिछले कुछ सालों में गोवा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, त्रिपुरा समेत तमाम राज्यों में बीजेपी ने नए चेहरों को सीएम बनाया है. जिसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरे सीएम की कुर्सी पर दिख सकते हैं.
Also Read- Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों से आगे, पार्टी की जीत तय.