पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 3 राज्यों के चुनाव बीजेपी ने जीत लिए हैं. वहीं इन चुनाव को जीतने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया क्योंकि इन राज्यों में चुनाव को जीतने के लिए पीएम ने ताबड़तोड़ रैली की और बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर चुनाव जीत लिया गया लेकिन इन चुनाव में 9 ऐसे सांसद रहे जो विधानसभा का चुनाव लड़े पर मोदी लहर के बावजूद चुनाव हार गए.
Also Read- 17 साल की मेहनत लाई रंग, रेवंत रेड्डी के राजनीतिक जीवन की पूरी कहानी यहाँ पढ़िए.
चुनाव में 21 सांसदों को दिया गया था टिकट
जानकारी के अनुसार, इस बार बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था. बीजेपी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 7-7, छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में 3 सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ाया लेकिन मोदी लहर के बावजूद इनमें से 12 सांसद चुनावी लड़ाई जीतकर विधानसभा पहुंच गए हैं लेकिन 9 सांसद चुनाव हार गए.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया था. इनमें तोमर, पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए. कुलस्ते और गणेश सिंह चुनाव हार गए हैं.
राजस्थान
वहीं, राजस्थान में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, देव जी पटेल और भागीरथ चौधरी के साथ ही राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी चुनाव मैदान में उतरे थे. इन सात में से चार सांसद- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और किरोड़ीलाल मीणा चुनाव जीत गये वहीं बाकी तीन सांसद विधानसभा चुनाव हार गये.
छत्तीसगढ़
इसी के साथ छत्तीसगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और गोमती साय के साथ ही दो और सांसदों अरुण साव, विजय बघेल को भी चुनाव लड़ाया. विज बघेल को छोड़कर बाकी तीन सांसद चुनाव जीत गए. तेलंगाना में बीजेपी ने बंदी संजय, अरविंद धर्मपुरी और सोयम बापूराव को चुनाव मैदान में उतारा. ये तीनों ही सांसद चुनाव हार गए.
विधानसभा में बीजेपी ने हासिल की बड़ी जीत
आपको बता दें, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है तो वहीं तेलगाना में कांग्रेस ने चुनाव जीता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा राज्य के 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 जीती है. इसी के साथ यहाँ पर कांग्रेस ने 66 सीट जीती और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट आई है. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की 90 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 35 सीट जीत ली है. इसी के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है.. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट जीती है. वहीं कांग्रेस ने 69 सीट जीती और भारत आदिवासी पार्टी ने 3 सीट, राष्ट्रीय लोक दल ने 1 सीट, बसपा ने 3 सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 1 और स्वतंत्र पार्टी ने 8 सीट जीती है.
Also Read- राजस्थान: ‘सचिन पायलट का फोन टैप हुआ…’, गहलोत के OSD के खुलासे से मचा हड़कंप.