बिहार की सत्ता में बड़ा बदलाव हो सकता है और ये सब आने वाले 24 घंटे या देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होगा. दरअसल, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार खुद को विपक्षी गुट इंडिया गठबंधन से खुद को बाहर कर सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार के विपक्षी गुट इंडिया गठबंधन से बाहर होने के बाद वो बीजेपी के साथ आ सकते हैं और NDA के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के पद पर काबिज रहेंगे. इसी बीच इस बात की भी संभावना है कि बिहार को नया सीएम मिल सकता है.
Also Read- पीएम पद के लिए अपना नाम सुनकर घबराए खड़गे, सोनिया राहुल की ओर किया इशारा.
जानिए कौन हो सकता है बिहार का अगला सीएम
जानकारी के अनुसार, नीतीश के पाला बदलने की खबर आ रही है और कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर 4 फरवरी को बेतिया में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी मंच शेयर कर सकते हैं. सीएम नीतीश ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है और इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा भंग हो सकती है और नीतीश बीजेपी के साथ शामिल होकर नयी सरकार बना सकते हैं और खुद ही सीएम बन जाए. वहीं बीजेपी सूत्रों की मानें तो अगर नीतीश सीएम पद छोड़ते हैं तो बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, सुशील कुमार मोदी और रेणु देवी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
बीजेपी की तरफ से अमित शाह और पीएम मोदी ही तय करेंगे कि बिहार का अगला सीएम कौन होगा. हालांकि, यह सारी बातें नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद होगी. वही कहा ये भी जा रहा है दोबरा नीतीश कुमार ही सीएम बन सकते हैं. बिहार में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है, जिनमें आरजेडी के पास 79 सीटें हैं. नीतीश कुमार बीजेपी की 82 और जेडीयू की 45 सीटों के साथ सरकार बना सकते हैं.
सीएम नीतीश बदल सकते हैं पाला
आपको बता दें, हाल ही में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए खुद नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव आगे रखा और अब नीतीश कुमार पार्टी के नए अध्यक्ष बन गये हैं. वहीं अध्यक्ष बनाने के बाद अब नीतीश कुमार के हाथों में जेडीयू पार्टी की कमान आ चुकी है और अब वो बीजेपी की तरफ रुख कर सकते हैं साथ ही ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया ताकि प्रदेश में उनका दबदबा बना रहे.