कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर नोएडा पुलिस ने एंकर रोहित रंजन को हिरासत में लिया है। रोहित रंजन को हिरासत में लेने के लिए दो राज्यों की पुलिस आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच एंकर को हिरासत में लेने के लिए खींचतान का माहौल बन गया। इस बीच नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार किया।
दरअसल, एंकर रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ की पुलिस आज सुबह यानी कि मंगलवार 5 जुलाई को गिरफ्तार करने पहुंची। जिसके बाद एंकर रोहित रंजन ने सुबह 6.15 मिनट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है। रोहित रंजन ने इस ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग किया।
जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वहीं एंकर के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, फिर भी अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस की टीम ने आपको अदालत का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए और जांच में शामिल होना चाहिए। अपना बचाव कोर्ट में रखना चाहिए।
बता दें कि एंकर रोहित रंजन एकरिंग कर रहे थे, जिस पर राहुल गांधी का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें राहुल गांधी के इस वीडियो को उदयपुर घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया। उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। हालांकि एंकर ने चैनल पर अपनी गलती के लिए मांफी मांग ली थी।