ठाकुर रघुराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। रघुराज सिंह योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। उन्होंने अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावत शुरू कर दी है। रघुराज ने कहा है कि अब बीजेपी पहले जैसी नहीं रही। इसी के साथ रघुराज ने ये भी कहा कि मैं बीजेपी के साथ जबसे खड़ा हुआ हूं जब कोई इनकी पार्टी का झंडा उठाने वाला नहीं था।
ठाकुर रघुराज ने अपने बयान में कहा कि मुझसे MLC और कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही गई थी। बरौली सीट से मैं सर्वे में टॉप पर भी रहा, लेकिन पार्टी अब दलबदलुओं नेताओं को तवज्जो दे रही है। जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं उस व्यक्ति को मेरी टिकट काटकर दे दी गई। साथ ही साथ उन्होंने सवाल खड़े किए बीएसपी से आए और वर्तमान में मौजूद MLC ठाकुर जयवीर सिंह का अभी 3 साल कार्यकाल बचा हुआ है, ऐसे में बेईमान व्यक्ति को टिकट देकर इन्होंने मेरा अपमान किया।
ठाकुर ने साथ ही साथ ये भी कहा कि पार्टी में नेतृत्व के फैसले से जयवीर सिंह मेरी पकी पकाई फसल काटने में लगे हुए हैं अगर वो इतने ही अच्छे नेता है तो उन्होंने BSP क्यों छोड़ी जिस पार्टी में अलीगढ़ में 15 साल से किसी ने भी झंड़ा नहीं उठाया और अब जब सरकार आई तो दलबदलुओं को टिकट दे दी गई। रघुराज ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा रहा और जब साल 2006 में दंगे हुए तो मैंने उनके साथ गिरफ्तारी भी दी।
रघुराज सिंह ने आगे बरौली सीट से प्रचार नहीं करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मैं दलबदलु नेताओं के लिए झंडा नहीं उठा सकता। मैंने पार्टी से साफ कहा कि मुझे अलीगढ़ से बाहर की जिम्मेदारी दी जाए।