मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार में फैली दहशत, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, रंजिश का एंगल भी आया सामने!

Terror in Bihar due to murder of Mukesh Sahni's father
Source: Google

बिहार में इस समय काफी अशांति है। यहां दरभंगा जिले में कल देर रात वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो डरा देने वाली हैं। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चाकू से कई वार किए गए हैं। जिसके लेकर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। वहीं दरभंगा के एसपी ने इस हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। दरभंगा के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो इस हत्या की जांच करेगी। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी भी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए हैं।

और पढ़ें: सिंगरौली में दलित युवक की मौत पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता ने मारी थी गोली, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा

चोरी या रंजिश?

घर के अंदर क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ये पूरा मामला सुपौल के बिरौल थाना क्षेत्र का है। मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की सूचना मिलने पर दरभंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच के आधार पर बड़ा बयान दिया है। बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये चोरी के दौरान हत्या का मामला लग रहा है। दरभंगा पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चोर चोरी की नीयत से घर में घुसे होंगे और जब उन्होंने विरोध किया तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया होगा। हालांकि पुलिस द्वारा दिया गया ये बयान हैरान करने वाला है, क्योंकि जिस तरह से जीतन सहनी की हत्या की गई है, उससे ये नहीं लगता कि ये सिर्फ चोरी की वजह से हुआ है।

 Mukesh Sahni's father
Source: Google

बिहार में भगवान भरोसे लोगों की सुरक्षा: आरजेडी

इस हत्या को लेकर आरजेडी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘यह खबर बेहद दुखद है। बिहार में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है। लगातार अपराध हो रहे हैं। बिहार में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

 Mukesh Sahni's father
Source: Google

इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सरकार की ओर से आश्वासन देता हूं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

कौन है मुकेश सहनी?

आपको बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल सहनी की पार्टी भारत गठबंधन के साथ गठबंधन में है।

और पढ़ें: अखिलेश यादव ने मुरैना के आकाश गुर्जर के परिवार को दी 5 लाख रुपये की सहायता, फेक एनकाउंटर पर उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here