Tej Pratap Yadav News: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजद में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि निशांत युवा हैं और उन्हें राजनीति में सक्रिय होना चाहिए।
तेज प्रताप का पीएम मोदी पर हमला- Tej Pratap Yadav News
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी तेज प्रताप ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के बिहार आने से क्या फायदा? कई बार पीएम मोदी और अमित शाह राज्य में आ चुके हैं और कई घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन बिहार को इसका कोई लाभ नहीं हुआ।”
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tej Pratap Singh Yadav says, “…Nishant Kumar (Bihar CM Nitish Kumar’s son) should join RJD.” pic.twitter.com/m4Ii6TZxKg
— ANI (@ANI) February 23, 2025
तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव से पहले बीजेपी और उनके नेता बिहार में “दंगा भड़काने और समाज को बांटने” का प्रयास कर रहे हैं।
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें
बिहार की राजनीति में निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि होली के बाद वे सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाए जा सकते हैं। इन अटकलों के बीच, तेज प्रताप ने कहा, “निशांत कुमार को राजद ज्वाइन कर लेना चाहिए।”
तेज प्रताप यादव के अन्य विवादित बयान
- नीतीश कुमार पर हमला: तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दिया और चंद्रवंशी समाज को भी ठगने का काम किया। उन्होंने दावा किया कि अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली।
- तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बताया: तेज प्रताप ने कहा, “यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम (नीतीश कुमार) की कुर्सी जल्द ही छूटने वाली है।”
- बाबा बागेश्वर पर हमला: बाबा बागेश्वर ने कहा था कि जो कुंभ नहीं जाएगा, वह देशद्रोही है। इस पर तेज प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा, “बाबा खुद देशद्रोही हैं।”
आईआईटियन बाबा और बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी
तेज प्रताप यादव ने आईआईटियन बाबा द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर की गई भविष्यवाणी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “वह ढोंगी हैं, उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करता।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि “अगर बाबा में इतनी शक्ति है, तो उन्होंने पहले से महाकुंभ में लगी आग की भविष्यवाणी क्यों नहीं की?”
बाबा बागेश्वर द्वारा “भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा” बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा, “हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – हम सब भाई-भाई हैं।”
महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष मिलने के बाबा बागेश्वर के दावे पर तेज प्रताप ने कहा, “मोक्ष सिर्फ गया के विष्णु देव मंदिर में मिलता है।”
बिहार चुनाव की अहमियत
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। तेज प्रताप यादव लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताते आ रहे हैं। वहीं, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री ने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।
और पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने खोला पिटारा, शिक्षा, रोजगार और तकनीकी विकास को मिला बड़ा प्रोत्साहन