Tanaji Sawant Son Rushiraj Sawant Missing Case: महाराष्ट्र के तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत का बैंकॉक ट्रिप एक हाई-वोल्टेज फैमिली ड्रामा में तब्दील हो गया। महंगे चार्टर्ड विमान से दोस्तों संग बैंकॉक जाने की उनकी योजना पर परिवार ने ऐसा ब्रेक लगाया कि उन्हें वापस पुणे लौटना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) तक को शामिल किया गया, जिससे यह मामला और ज्यादा सुनसनीखेज बन गया।
बैंकॉक जाने की जिद और परिवार का गुस्सा– Tanaji Sawant Son Rushiraj Sawant Missing Case
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को ऋषिराज सावंत की पत्नी का जन्मदिन था, लेकिन ऋषिराज उसे छोड़कर दोस्तों संग बैंकॉक जाने की तैयारी कर चुके थे। परिवार को यह बिल्कुल मंजूर नहीं था, लेकिन ऋषिराज ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर 68 लाख रुपये में चार्टर्ड विमान बुक कर लिया। परिवार में इसको लेकर बहस भी हुई, लेकिन इसके बावजूद ऋषिराज ने बिना बताए बैंकॉक के लिए उड़ान भर ली। जैसे ही यह खबर उनके पिता तानाजी सावंत को लगी, उन्होंने अपने बेटे को रोकने के लिए पूरा तंत्र लगा दिया।
कैसे हाई-प्रोफाइल ड्रामा में बदला मामला?
तानाजी सावंत ने पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी बात नहीं बन पाई। आखिरकार, उन्होंने अपने रिश्तेदार और चिंचवड से बीजेपी विधायक शंकर जगताप की मदद ली। जगताप ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने पुणे पुलिस को अलर्ट किया और नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल से भी संपर्क किया गया।
‘अपरहण’ का केस और विमान की वापसी
बैंकॉक जा रहे विमान को रोकने के लिए कोई ठोस कानूनी आधार चाहिए था। इसी बीच पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में ऋषिराज के ‘अपरहण’ की शिकायत दर्ज कर दी गई। इस शिकायत के आधार पर पुणे से सांसद व केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) को निर्देश दिए। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को विमान को वापस बुलाने का आदेश मिला।
तब तक विमान बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका था। पायलटों को वापस लौटने के निर्देश दिए गए, लेकिन विमान में बैठे ऋषिराज को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया।
ऋषिराज को जब बैंकॉक की जगह पुणे दिखा तो होश उड़ गए
चार्टर्ड विमान में 18 लोगों की क्षमता थी, लेकिन उसमें केवल ऋषिराज और उनके दो दोस्त सफर कर रहे थे। विमान ने शाम 4:30 बजे पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और रात 9 बजे वापस लौट आया। जब विमान पुणे एयरपोर्ट पर उतरा, तब तक ऋषिराज को यही लग रहा था कि वह बैंकॉक पहुंच चुके हैं। लेकिन जैसे ही वह विमान से बाहर निकले और पुणे एयरपोर्ट देखा, तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने ऋषिराज का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।