उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां का जनता से बड़े बड़े वादे और दावे करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कोई भी पार्टी इसमें पीछे नहीं है। ऐसा ही कुछ बीते दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी किया। गडकरी ने जौनपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में बड़ा वादा करते हुए कहा कि एक बार और बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो यूपी की सड़कें अमेरिका को टक्कर देगीं।
नितिन गडकरी नेराष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनका वचन पत्थर की लकीर है। आने वाले पांच सालों में यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं, बल्कि अमेरिका को टक्कर देंगी। गडकरी आगे ये भी बोले कि वो झूठ नहीं बोलते और जो कहते हैं वो करके भी दिखाते हैं।
जौनपुर में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने सूबे को 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनके पास एक ऐसा मंत्रालय है, जिसमें पैसों की कोई कमी नहीं। राज्य पैसा मांगते मांगते थक जाएंगे, लेकिन उनका मंत्रालय देते देत नहीं। आगे गडकरी ने यूपी के विकास की बात की और कहा कि आने वाले 5 सालों में यहां राज्य में 5लाख करोड़ के काम होंगे। परिवहन मंत्री ने आगे यूपी की जनता से योगी को दोबारा सत्ता में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें बस योगी सरकार को फिर से सत्ता में लाना है।
इस दौरान नितिन गडकरी खुद को किसान बताते हुए किसानों से अन्नदाता की जगह ऊर्जादाता बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2007 से वो कह रहे है कि किसान ऊर्जादाता बनें। आज उस मॉडल पर ही यूपी में इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। गडकरी आगे वादा किया कि आने वाले 3 महीनों में टोयोटा, सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और BMW फ्लेक्स इंजन का निर्माण करेंगी, जिससे किसानों का फायदा होगा। उन्होंने बताया कि फ्लेक्स इंजन से ये फायदा होता है कि उसमें 100 फीसदी इथेनॉल का इस्तेमाल करने पर भी गाड़ियां चलेंगी।