केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बन गई है। नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून 2024) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। इस तरह मोदी कैबिनेट में एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को जगह मिली है। मोदी 3.0 कैबिनेट में दो ऐसे नेताओं को जगह दी गई है, जो न तो लोकसभा के सदस्य हैं और न ही राज्य सभा के। इस बीच, महाराष्ट्र में एनडीए के सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) खेमे में नाराजगी की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों दल मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं और अब खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं। दोनों दलों ने भाजपा पर एनडीए के अन्य घटक दलों के प्रति ‘पक्षपातपूर्ण’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
और पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दिखाया आईना, मणिपुर को लेकर जताई चिंता
किसे नहीं मोदी की टीम में जगह
अगर मोदी की टीम में जगह न पाने वाले सहयोगी दलों की बात करें तो 2 सांसदों वाली जन सेना पार्टी, 1 सीट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), 1 सीट वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), 1 सीट वाली असम गण परिषद और 1 सीट वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) यूपीपीएल को पीएम मोदी की कैबिनेट से बाहर रखा गया है।
इन मंत्रियों को दी गई जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पंजाब से रवनीत बिट्टू और केरल से जॉर्ज कुरियन को शामिल किया गया है, जो फिलहाल लोकसभा या राज्यसभा में किसी पद पर नहीं हैं। जॉर्ज कुरियन केरल भाजपा के महासचिव हैं और त्रिशूर के सांसद सुरेश गोपी के अलावा केरल से दूसरे मंत्री हैं। पंजाब में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन पार्टी ने रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी है. रवनीत बिट्टू लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जहां उन्हें कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा से हार का सामना करना पड़ा था।
क्यों नाराज है एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी?
चंद्रबाबू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू के बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र में बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसके सिर्फ नौ उम्मीदवार ही जीत पाए। महाराष्ट्र में शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और 7 जीतीं। टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद चुने गए हैं। एक सीट पर जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दो सीटें पाने वाली जेडीएस को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। शिवसेना का दावा है कि अगर हम सात सीटें जीते हैं तो हमारे साथ न्याय होना चाहिए।
श्रीरंग बारणे ने दिया बीजेपी के खिलाफ बयान
एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता श्रीरंग बारणे ने कहा कि स्ट्राइक रेट को देखते हुए हम भी कैबिनेट में जगह और राज्य मंत्री पद के हकदार थे। इसी तरह, अजीत पवार की एनसीपी भी कैबिनेट में जगह पाने की हकदार थी। बार्ने ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बमुश्किल तीन महीने बचे हैं। ऐसे में भाजपा शिवसेना को कैबिनेट और राज्य मंत्री का पद दे सकती थी।
हालांकि, एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने बारणे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह मोदी सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रही है।
इसी तरह पुणे के पिंपरी से एनसीपी विधायक अन्ना बनसोड़े ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमारे पास सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के रूप में दो सांसद हैं। हमारी पार्टी को उम्मीद थी कि कम से कम पटेल को इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। इसलिए इन पार्टियों के कार्यकर्ता हमारी पार्टियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने से नाराज हैं। पटेल पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
संजय राऊत ने दिया बयान
इस बीच, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने महायुति के भीतर चल रहे मतभेदों पर कटाक्ष किया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शिंदे सेना पर हमला करते हुए कहा, “भाजपा ने इस ‘नकली’ शिवसेना को उसकी जगह पर खड़ा कर दिया है। जब आप किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं तो यही होता है। अजित पवार की एनसीपी को कुछ नहीं मिला।”
अब अगर इन सभी बिंदुओं को एक साथ जोड़कर देखें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि महाराष्ट्र में भाजपा का चुनावी समीकरण टूटता हुआ नजर आ रहा है और संभव है कि आने वाले दिनों में हमें महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में कुछ बदलाव देखने को मिलें।