पंजाब चुनाव से पहले नए चेहरों का पॉलिटिक्स में आना और तमाम नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी के साथ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कोरोना महामारी के दौर में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद की बहन मालविका ने भी औपचारिक रूप से पॉलिटिक्स में एंट्री मार ली। मालविका आज यानी सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं।
सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दोपहर को मोगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मालविका सूद सच्चर को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल करवाया।
मालविका की पॉलिटिक्स में होते ही उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट भी मिल गया। सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने मालविका सूद को मोगा से अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। यानी सोनू की बहन मालविका मोगा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।
हालांकि मोगा से मालविका को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करते ही इस पर विवाद भी हो गया। दरअसल, मोगा विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले को लेकर काफी नारेबाजी की और इसका विरोध किया। हालांकि सीएम चन्नी की तरफ से साफ किया गया कि विधायक कमल को कांग्रेस में दूसरा और अच्छा पद दिया जाएगा।
वहीं इस दौरान नवजोत सिद्धू बोले कि मालविका को कांग्रेस पार्टी में जो भी पद दिया जाएगा, वो उसे विजयी कर पार लगाएंगी। मालविका सूद और सोनू सूद ने निष्काम सेवा की है। गरीब बच्चियों को एक हजार साइकिल देने समेत गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाने जैसी सेवा कर सूद परिवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।