बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के राजनीति में आने को लेकर तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। सोनू ने अब तक राजनीति में एंट्री भले ही ना ली हो, लेकिन वो इस बार पंजाब के विधानसभा चुनावों में दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वजह हैं सोनू की बहन मालविका। मालविका ने चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है और वो मोगा से इलेक्शन लड़ने की तैयारी में भी हैं।
इस बीच सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के बारे में भी बताया। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो दोबारा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।
सोनू सूद ने कहा कि चन्नी साहब ने कुछ दिनों के कार्यकाल में शानदार काम किया। मैं चाहता हूं कि चन्नी दोबारा पंजाब के मुख्यमंत्री बनें। वो अच्छे व्यक्ति हैं। उनको कम दिनों का कार्यकाल मिला है। इस कम मय में ही उन्होंने कमाल का काम किया और कुछ खास करने की लगन दिखाई। उनको और समय मिलना चाहिए।
सोनू सूद ने आगे ये भी कहा कि पंजाब में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है। वहीं बहन मालविका के मोगा से चुनाव लड़ने पर सोनू सूद बोले कि मेरी मां प्रोफेसर थीं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया। मेरे पिता समाजसेवी थे। यहां (मोगा में) मेरी जमीनों पर स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हैं। ऐसे में समाज की सेवा हमारे खून में है। बहन ने इससे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई और आगे बढ़कर काम किया। उसने मोगा में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कराया। शिक्षा और लोगों की मदद करने के लिए उसने मोगा में बड़े स्तर पर काम किया। यही वजह है कि लोगों ने उस पर राजनीति में शामिल होने का दबाव बनाया।
वहीं सोनू सूद ने खुद के राजनीति में आने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा किसी पार्टी से संबंध नहीं। मैं बस अपनी बहन को सपोर्ट कर रहा हूं। मैं अभी भी वही एक्टर और वही सोशल वर्कर हूं।