केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) की बेटी पर गोवा में अवैध बार के संचालन के रूप में नाम सामने आ रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस स्मृति ईरानी ने पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan kheda) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का गलत प्रयोग कर अपनी तिजोरियां भरने से ज्यादा बेशर्मी वाली बात क्या होगी। साथ ही उन्होनें कहा है- इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश अपनी आखों से देख रहा है।
कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी आग्रह किया कि ‘वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smiriti Irani) को बर्खास्त करें। पवन खेड़ा ने कहा, हैरानी की बात यह है कि ऐसे नेताओं के समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ते हैं और खुद इनके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें। इधर स्मृति ईरानी की बेटी ने कांग्रेस के लागएं सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। स्मृति ईरानी की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि ‘उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स” नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती है। किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें नाही कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ भी नहीं मिला है। वकील कीरत नागरा का कहना है – ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वास्तविक तथ्यों का पता लगाए बिना एक मुद्दे को सनसनीखेज बनाने पर तूले हुए हैं और झूठ प्रचार का सहारा ले रहें हैं।
फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के जरिए लिया लाइसेंस
कांग्रेस का दावा है कि “केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी (Smiriti Irani Daughter) ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर ‘बार लाइसेंस’ जारी करवाए हैं।” कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan kheda) के अनुसार, “22 जून 2022 को लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस ‘एंथनी डीगामा’ के नाम से आवेदन किया गया था। उसकी मौत पिछले साल मई में हो चुकी है। एंथनी के आधार कार्ड से पता चला है कि ‘वे मुंबई के विले पार्ले के निवासी थे। RTI के तहत सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है। खेड़ा ने दावा किया, “दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि बार लाइसेंस के लिए आवश्यक रेस्तरां लाइसेंस के बिना ही बार लाइसेंस जारी किए गए हैं।