उत्तर प्रदेश में मतदान से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया। नाराज सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने चुनाव के मतदान से ठीक पहले पार्टी का साथ छोड़ दिया और भगवा पार्टी का दामन थाम लियाष
गुरुवार को ही सपा के दिग्गज नेता रहे शिवाकांत ओझा ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली। शिवाकांत के पार्टी छोड़ने की वजह टिकट कटना बताई जा रही है। माना जा रहा है कि टिकट कटने की वजह से शिवाकांत ओझा बागी हो गए थे। उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत कर दी थी। बीजेपी में शामिल होने के लिए उनहोंने दिल्ली में डेरा डाले लिया था।
बीजेपी में आने के बाद शिवाकांत ओझा रानीगंज विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी ठोंक सकते हैं। दरअसल, सपा ने रानीगंज विधानसभा से शिवाकांत ओझा को किनारे कर आपराधिक छवि वाले विनोद दुबे को चुनाव लड़ने का टिकट दे दिया। इससे शिवाकांत ओझा पार्टी से नाराज हो गए और अब उन्होंने सपा का साथ छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मतानद की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होंगे। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 फरवरी को होगी। इसके अलावा तीसरे चरण में 23 फरवरी को, चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।