प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां तो अक्सर करती ही रहती है, लेकिन अब बीजेपी की धुर विरोधी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार भी प्रधानमंत्री की खूब तारीफें करते नजर आए। बुधवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पवार ने मोदी की तारीफों के पुल बांधे। NCP चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है और यही उनका पक्ष काफी मजबूत है।
शरद पवार ने कहा कि वो (पीएम मोदी) एक बार जब कोई काम शुरू करते हैं तो वो इसे पूरा करना सुनिश्चित करते हैं। मोदी बहुत प्रयास करते हैं और काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। NCP चीफ आगे ये भी बोले कि मोदी के पास अपने सहयोगियों को साथ ले जाने का एक अलग तरीका है। वो शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी।
इसके अलावा पवार ने ये भी बताया कि कैसे जब यूपीए की सरकार सत्ता में थी तब नरेंद्र मोदी के खिलाफ बदले की राजनीतिक करने की कोशिश हुई थी, लेकिन उन्होंने और मनमोहन सिंह ने इसका विरोध किया। पवार ने कहा कि मैंने उनके खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति का हमेशा विरोध किया, लेकिन UPA गठबंधन के कुछ लोगों ने गुजरात सरकार के कुछ लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए। मेरे साथ तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने तब गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी भी तरह के बदले की कार्रवाई का विरोध किया था।
पवार ने ये भी कहा कि UPA सरकार में उनके अलावा ऐसा कोई नहीं था, जो तब मोदी से बात कर सकता था, क्योंकि वो लगातार मनमोहन सरकार पर हमला बोलते रहे थे। बता दें कि 2004 से 2014 तक UPA सरकार में शरद पवार कृषि मंत्री थे। NCP चीफ ने कहा कि वो UPA की अंदरूनी बैठकों में सबको यही समझाते थे कि चाहे उनके और मोदी के बीच या बीजेपी के साथ कितने भी मतभेद क्यों ना हों, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि वो एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं।