गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) को लेकर सियासी हलचल भी दिन पर दिन तेज होती चली जा रही हैं। कांग्रेस-बीजेपी ही नहीं यहां और भी पार्टियां इस बार गोवा चुनाव के सियासी मैदान में कूद आई है। जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से लेकर शिवसेना, TMC जैसी कई पार्टियां शामिल हैं।
गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की सरकार में साथी शिवसेना और NCP एक साथ आ गई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी गोवा में इन पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार नहीं। गोवा में कांग्रेस एकला चलो की राह पर आगे बढ़ रही है। इसको लेकर ही अब शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस पार्टी और राहुल-प्रियंका (Rahul Priyanka) पर करारा हमला बोला।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रियंका गांधी से मेरी कई बार बात हुई, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा। इतना आत्मविश्वास उनके पास कहां से आ रहा है मुझे ये नहीं समझ आता। अगर ऐसा है तो उनसे आत्मविश्वास उधार लेना पड़ेगा। कांग्रेस लगता है कि वो अकेले बहुमत के साथ जीत जाएंगे।
शिवसेना कई बार गोवा विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र गठबंधन के प्रयोग को दोहराने के प्रस्ताव दे चुकी है, लेकिन इस पर कांग्रेस की तरफ से जवाब न मिलने से नाराज हो गई। इससे पहले 13 जनवरी को संजय राउत ने कहा था कि गोवा की राजनीतिक ऐसी है कि अगर कांग्रेस अपने दम पर राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ती है तो वो 10 सींटे भी नहीं जीत सकती।
राउत ने ये भी कहा था कि गोवा में कांग्रेस के केवल तीन ही विधायक है और पार्टी के विधायकों ने इसे सामूहिक रूप से छोड़ दिया है। शिवसेना- NCP दल ने कांग्रेस को कठिन समय में समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि कांग्रेस क्या सोच रही है।