अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में भी जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर रही है। सपा ने कुमाऊं मंडल की सभी 29 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया। जिसके लिए पार्टी ने दावेदारों से आवेदन भी मांगे है। हरिद्वार-देहरादून की सभी सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी गढ़वाल मंडल की बाकी सीटों पर सपा गठबंधन की संभावना भी तलाश रही है।
चुनावों के लिए इस बार सपा ने नई हवा है, नई सपा है का नारा दिया। उत्तराखंड में राज्य के गठन के बाद वैसे तो सपा का बहुत ज्यादा जनाधार नहीं रहा। राज्य गठन के बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में सपा ने हरिद्वार सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन विधानसभा के चुनावों में अब तक अपना राजनीतिक धरातल नहीं तलाश पाई। हालांकि इस बार पार्टी अपने बदले तेवर के साथ चुनावी मैदान में उतरने का दावा कर रही है।
सपा ने अपने प्रतिज्ञापत्र में प्रशासन, पर्यटन, पुरोहित समाज, शिक्षा व रोजगार की दिशा में काम करने की बात कही। इसके साथ ही आम जनता की समस्याओं के निपटारे को लेकर तहसील दिवस की तरह ब्लाक दिवस का आयोजन करने के साथ ही राज्य में पर्यटन के नेटरर्क को बढ़ाने, इससे आय दोगुनी करने, सभी तीर्थों और उससे जुड़े व्यक्ति के सम्मान-समृद्धि करने के लिए काम करने, रोजगार परक कोर्स संचालित करने और न्यूनतम पारिवारिक आय की गारंटी दी है।
सपा उम्मीद जता रही है कि इस बार जनता उसका साथ जरूर देगी। यही वजह है कि पार्टी इस बार हरिद्वार की 11 और देहरादून की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने कहा कि सपा पूरे प्रदेश में प्रचार कर रही है। पार्टी अपने पूर्ण घोषणापत्र के साथ जनता के सामने आएगी। दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के पास आ चुके हैं। जल्द ही इन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजकर अंतिम सूची जारी की जाएगी। सपा की पहली सूची 15 जनवरी तक जारी हो जाएगी।