उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता ही चला जा रहा है। चुनाव से पहले यूपी की सियासत अपने चरम पर पहुंच गई। सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमला, वार पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती नजर आ रही। खासतौर पर चुनावों को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। सीएम योगी और अखिलेश यादव लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं।
बीते दिन सीएम योगी ने यूपी में अपने सबसे बड़े वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने वाली योजना की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्यमंत्री ने एक लाख युवाओं को सौगात दी।
सीएम योगी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी विपक्ष पर भी जमकर बरसते नजर आए। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी।
सीएम योगी के इस बयान पर ही अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पलटवार किया गया। सपा ने सीएम के बयान पर रीट्वीट करते हुए कहा कि पेपर लीक करा, खिलवाड़… आरक्षण खत्म कर, खिलवाड़… नौकरी मांगने पर लाठियां दें, खिलवाड़…घर खर्च, बुजुर्गों की दवाई, भाई बहनों की पढ़ाई में महंगाई की आग लगा, खिलवाड़…बहुत किया भाजपा ने खिलवाड़, सरकार को नौजवान देंगे उखाड़।