देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब बहुत कम समय बचा है। इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसी हुई है। पार्टियों के बीच जंग छिड़ी हुई है। बात पंजाब की करें तो यहां भी सियासी पारा बढ़ा हुआ है। पंजाब में सत्ता हासिल करने का सियासी घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी हुई है। आम आदमी पार्टी पंजाब में काफी एक्टिव है और टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही है।
हालांकि इस बीच शुक्रवार को जालंधर में एक ऐसी घटना घटी,जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी की काफी फजीहत हो गई। दरअसल,टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी में जोरदार हंगामा हो गया। इस दौरान एक प्रेस वार्ता में पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा पहुंचे थे, जहां उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपस में धक्का मुक्का हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने राघव चड्ढा को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने ही अपनी पार्टी की लीडरशिप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप ऐसे लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया, जो ना जीतने की स्थिति में है और ना ही पार्टी के प्रति वफादार हैं। इस वजह से ही कार्यकर्ताओं ने पूरा हंगामा किया।
वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टिकट आवंटन पर हो रहे विवाद को लेकर राघव चड्ढा से सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि जब टिकटों का बंटवारा होता है तो ऐसा विरोध अक्सर दिखता है। जिन्हें टिकट नहीं मिला हो विरोध करेंगे ही। पार्टी की टिकट उसे दी जा रही है जो पंजाब में विकास करना चाहता है, पंजाब की खुशहाली चाहता है।