Home राजनीति राजस्थान: ‘सचिन पायलट का फोन टैप हुआ…’, गहलोत के OSD के खुलासे से मचा हड़कंप

राजस्थान: ‘सचिन पायलट का फोन टैप हुआ…’, गहलोत के OSD के खुलासे से मचा हड़कंप

0
राजस्थान: ‘सचिन पायलट का फोन टैप हुआ…’, गहलोत के OSD के खुलासे से मचा हड़कंप
Source- Google

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जहाँ बीजेपी को बड़ी जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस को इन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM पद से इस्तीफा दे दिया और अब बीजेपी प्रदेश में नयी सरकार बनाने में जुट गयी है. वहीं इस बीच राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा ने एक खुलासा किया है और गहलोत पर कई सारे आरोप लगाए हैं.

Also Read- Rajasthan: कौन हैं बाबा बालकनाथ, जिन्हें बनाया जा सकता है राजस्थान का अगला सीएम?.

लोकेश शर्मा ने लगाए ये आरोप 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा ने दावा किया कि राज्य कांग्रेस सचिन पायलट की गतिविधियों पर नजर रख रही है. लोकेश शर्मा ने कहा कि जब वह 2020 में 18 पार्टी विधायकों के साथ मानेसर गए थे तब उनका फोन टैप किया जा रहा था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए अशोक गहलोत के निर्देश पर ये सब किया जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकेश शर्मा ने बताया कि “जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर के होटल में गए थे, तो राज्य सरकार ऐसे मामलों में नजर रखने के लिए एक्टिव थी. राज्य सरकार सचिन पायलट और उनसे मिलने वाले लोगों पर नजर रख रही थी.” सचिन पायलट कहां जा रहे हैं और किससे फोन पर बात कर रहे हैं, इस पर लगातार नजर रखी जा रही थी, ताकि गहलोत सरकार उसके अनुसार कदम उठा सके.”

सचिन पायलट का फोन किया था टैप 

इसी के साथ लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि पायलट की मॉनिटरिंग के कारण ही कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में सफल रही. “निगरानी के कारण ही हम कुछ लोगों को वापस ला सके. उनका पीछा भी किया जा रहा था और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. मेरा मानना है कि सचिन पायलट को इसकी जानकारी थी कि उन पर नजर रखी जा रही है.” वहीं लोकेश शर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस को भाजपा से मुकाबला करने के लिए युवा चेहरे लाने चाहिए. “हमें बीजेपी के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना है. बदलाव के समय में युवा चेहरों को बढ़ावा देना होगा. इससे हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा.”

राजस्थान में हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लोकेश शर्मा ने गहलोत के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ते हुए कहा था कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत ने हराया है. वहीँ लोकेश शर्मा के इन दावों पर गहलोत और पायलट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. आपको बता दें,  OSD लोकेश शर्मा विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे थे. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया . वहीं इन चुनाव में कांग्रेस को हार मिली जिसके बाद लोकेश शर्मा अब  लगातार अशोक गहलोत की आलोचना कर रहे हैं.

Also Read- राजनीति राजस्थान: BJP से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रवींद्र भाटी की कहानी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here