लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वह किसी खास बात को लेकर चर्चा में हैं। इस खबर का कनेक्शन लोकसभा के उस नाई से है जहां से राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बाल और दाढ़ी कटवाई थी। जिसके बाद वो नाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब राहुल गांधी ने उसी नाई को एक खास तोहफा भेजा है, जिसे पाकर लालगंज निवासी मिथुन नाई बेहद खुश हैं और उसने कांग्रेस नेता का शुक्रिया अदा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल ने मिथुन को एक शैंपू कुर्सी, दो हेयर कटिंग कुर्सियां और एक इन्वर्टर बैटरी भेजी है।
और पढ़ें: Sitaram Yechury Death: नहीं रहे सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूता सिलाई की मशीन भेजी थी। इसे पाकर रामचेत ने राहुल की दिल खोलकर तारीफ की थी। उसने कहा था कि राहुल गांधी के उसकी दुकान पर आने से उसकी किस्मत बदल गई। राहुल गांधी का नाई और मोची के पास जाने का वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हुआ था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका खूब जश्न भी मनाया था।
रायबरेली के नाई को राहुल का तोहफा
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 13 मई को राहुल गांधी ने लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा की थी। वहां से लौटते समय वह बाल और दाढ़ी बनवाने के लिए लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में मिथुन बार्बर की दुकान पर गए थे और बड़े आराम से बाल कटवाए थे। उस दौरान राहुल गांधी का यह कदम काफी चर्चा में रहा था। इस बीच गुरुवार (12 मई) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की ओर से भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर व एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को सौंपा।
मिथुन ने कहा शुक्रिया
राहुल गांधी से तोहफे पाकर मिथुन ने अपनी खुशी जाहिर की और राहुल का शुक्रिया अदा किया। मिथुन कहते हैं कि देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में अपनी दाढ़ी और बाल कटवाए, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काट पाऊंगा। अब मैं राहुल जी द्वारा भेजे गए तोहफे से बहुत खुश हूं।
रामचेत मोची को भी दिया था सरप्राइज
मिथुन नाई के जैसे ही राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत को सप्राइज़ गिफ्ट दिया था। दरअसल, 26 जुलाई को राहुल का काफिला उनकी दुकान पर रुका था। एमपी-एमएलए कोर्ट की सुनवाई से लौटते समय राहुल की मुलाकात रामचेत से हुई। वह दुकान पर जूते सिलने और चप्पल सिलने का काम भी करता था।
राहुल गांधी ने रामचेत की आर्थिक स्थिति जानने के बाद उसे एक सिलाई मशीन भेजी। उन्होंने सरकार से और मदद दिलाने का वादा किया। उपहार के रूप में मिली मदद ने अब रामचेत की दुकान की किस्मत बदल दी है। अब जब उसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलते हैं, तो उसका काम और भी बेहतर हो रहा है।
और पढ़ें: मुस्लिम नहीं हैं योगेंद्र यादव! बचपन की दर्दनाक कहानी शेयर कर बताया किस धर्म से रखते हैं ताल्लुक