भगदड़ में हुए घायल और पीड़ितों से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, योगी सरकार से की दिल खोलकर मुआवजे देने की मांग

Rahul Gandhi met the families of those killed in the Hathras stampede
source: Google

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे और पिलखना गांव में लोगों से मिले। गौरतलब है कि 2 जुलाई को मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार ने त्वरित जांच के लिए कई टीमें भी गठित की हैं। इसके अलावा पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

और पढ़ें: हाथरस में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 121 पर पहुंची, फिर भी हादसे की FIR में ‘भोले बाबा’ का नाम तक नहीं

क्या कहा राहुल गांधी ने?

प्रेस से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे (पीड़ित) गरीब परिवार हैं। उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्हें अधिकतम मुआवजा मिलना चाहिए और मैं यूपी के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि पीड़ितों को उदारता से मुआवजा दिया जाए। उन्हें अभी मुआवजे की जरूरत है। बाद में देने से कोई फायदा नहीं है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार ने कहा कि हादसे में प्रशासन की कमी रही, जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। परिवार बहुत दुखी है। वे परेशानी में हैं। मैं उनकी परेशानी समझने की कोशिश कर रहा हूं। मंगलवार को सत्संग के समापन के बाद भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी ने मरने वालों के परिवारों को पूरी मदद का आश्वासन दिया।

अलीगढ़ के बाद हाथरस पहुंचे राहुल

अलीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी हाथरस पहुंचे। वह यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर स्थित ग्रीन पार्क में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की।

पीड़ित परिवार ने बताया राहुल ने क्या कहा

शुक्रवार सुबह अलीगढ़ पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने पिलखना गांव में दो परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रेमवती के परिवार और शांति देवी के बेटे से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद और सांत्वना दी। मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि वह पार्टी की मदद से उनकी मदद करेंगे। लेकिन अभी ये नहीं कहा कि क्या मदद करेंगे। पीड़ित परिवार के सदस्य ने कहा कि राहुल ने हमसे पूछा कि क्या हुआ, कैसे हुआ… पीड़ित परिवार ने दावा किया कि जब घटना हुई तब मौके पर प्रशासन नहीं था।

आईजी ने भी दी जानकारी

हाथरस कांड के बारे में जानकारी देते हुए आईजी शलभ माथुर ने बताया कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी। आईजी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड के सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

और पढ़ें: आखिर राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कह दिया कि भाषण पर चल गयी कैंची, उठ रही है माफी की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here