कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh), लोकसभा चुनाव, जाति जनगणना और आरक्षण जैसे कई मुद्दों पर अपना बयान दिया है। अब उनके इन बयानों को लेकर भारत में भी बवाल मच रहा है। उनके बयान पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलने की आदत है। वह इस देश के पहले नेता हैं जो विदेश जाकर अपने देश के खिलाफ बोलते हैं। पूरी दुनिया में ऐसा कोई नेता नहीं है जो विदेश जाकर अपने देश की बुराई करता हो। आइए आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने अमेरिका में क्या-क्या बयान दिए हैं।
जाति जनगणना पर राहुल का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि सबसे पिछड़े वर्ग (ओबीसी), दलितों और आदिवासियों की भागीदारी का पता लगाने के लिए जाति जनगणना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ओबीसी, दलितों और आदिवासियों समेत भारत के 90 फीसदी लोगों की शीर्ष 200 व्यवसायों और सुप्रीम कोर्ट में कोई भागीदारी नहीं है। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल ने कहा कि हमारे पास डेटा है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि 90 फीसदी आबादी के पास भारत के शीर्ष 200 व्यवसायों का लगभग कोई स्वामित्व नहीं है।
Watch: Addressing Indian Diaspora | Washington DC, USA https://t.co/NSotwrkW5E
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
भाजपा और आरएसएस के खिलाफ क्या बोला राहुल गांधी ने?
उल्लेखनीय है कि अपनी तीन दिन की अमेरिका यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक संघर्ष है। भाजपा और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को अपनी पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए। घर पर रहना, खाना बनाना और कम बोलना चाहिए। इसके विपरीत हमारा मानना है कि महिलाओं को वह सारे काम करने की आजादी होनी चाहिए, जो वे करना चाहती हैं।
Watch: Interaction with Students & Faculty | Georgetown University | Washington DC, USA https://t.co/pgTH4la6OJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
इसके अलावा राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर समझता है। उन्होंने कहा कि भारत में इसी के लिए लड़ाई हो रही है, राजनीति के लिए नहीं।
अमेरिका में की चीन की तारीफ
राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा, ‘वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए उसके पास बेरोजगारी जैसी समस्या नहीं है। वहीं, अमेरिका और भारत जैसे देशों के लिए बेरोजगारी का मुद्दा एक बड़ी चिंता का विषय है।’ राहुल गांधी इस बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। इस बयान के लिए वे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर हैं। राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा ने दावा किया कि वे (राहुल गांधी) ऐसे बयानों का इस्तेमाल भारत को कमजोर करने के लिए कर रहे हैं। हालांकि, राहुल गांधी के समर्थन में कई प्रमुख कांग्रेसी सामने आए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार, राहुल गांधी ने कभी भी भारत का अपमान नहीं किया है।
लोकसभा चुनाव पर राहुल गांधी का बयान
अमेरिका में बैठकर राहुल गांधी ने भारत में हुए हाल ही के लोकसभा चुनावों पर चिंता जताई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र चुनाव थे। राहुल ने जोर देकर कहा कि निष्पक्ष चुनाव में उन्हें नहीं लगता कि भाजपा 246 के करीब थी। उनका वित्तीय लाभ बहुत अधिक था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे। राहुल गांधी के अनुसार, चुनाव आयोग उनकी इच्छाओं को पूरा कर रहा था। पूरे अभियान की योजना पीएम नरेंद्र मोदी की पूरे देश में अपने कर्तव्यों को पूरा करने की क्षमता को ध्यान में रखकर बनाई गई थी।