नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर अरब और इस्लामिक देशों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। अब इसके बाद आतंकी संगठन अलकायदा ने भी गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी तक दे डाली है।
वहीं अब नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में आने के बाद से चर्चा में आए नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने नया बयान दिया है। डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने आतंकी संगठन अलकायदा की धमकी को लेकर कहा कि भारत अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकी संगठनों के सामने न झुके। क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते है।
इसके अलावा डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारतीयों से आह्वाहन किया है कि भारतीय अलकायदा जैसे आतंकियों के सामने हार न माने। डच सांसद का ये भी कहना है कि इस तरह के आतंकी संगठन बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते है।
डच सांसद ने ट्वीट कर कहा कि अलकायदा जैसे आतंकवादियों के सामने कभी न झुकें। वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। अलकायदा और तालिबान ने मुझे बरसों पहले अपनी हिटलिस्ट में डाल दिया था। एक सबक: आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें, कभी नहीँ!
इसके साथ ही डच सासंद ने कहा कि इन देशों में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। इसके अलावा उनके नूपुर शर्मा के सपोर्ट करने पर भी उन्हें मुस्लिमों की ओर से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है।
बता दें कि गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी नेता हैं। वह नीदरलैंड्स की पार्ट फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा उन्हें इस्लाम की आलोचना करने के लिए जाना जाता है। जाहिर है कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख बीजेपी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया।