UP Election 2022: 'मुफ्त बिजली' बन रहा सियासी दांव! क्या यूपी में काम आएगा ये फार्मूला?

UP Election 2022: 'मुफ्त बिजली' बन रहा सियासी दांव! क्या यूपी में काम आएगा ये फार्मूला?
 उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सभी पार्टियां का तमाम तरह के दावे और वादे करने का सिलसिला जारी है। पार्टियां जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे करती नजर आ रही हैं। यूपी की सत्ता में आने के लिए कोई गरीबों के लिए काम करने का वादा कर रहा है, कोई महिला के लिए, तो कुछ लोग आम जनता को ध्यान में रखकर तरह तरह के वादे कर रहे है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शनिवार को ऐसा ही एक बड़ा वादा किया। नए साल के मौके पर अखिलेश यादव ने वादा किया कि अगर यूपी में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। अखिलेश ने नए साल की बधाई लोगों को देते हुए ये वादा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नई रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।
अखिलेश के इस वादे के बाद ऐसा लग रहा है कि यूपी में अब मुफ्त बिजली बड़ा सियासी दांव बन रहा है। वैसे बिजली के नाम पर सियासत कोई नई बात तो नहीं है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली दी जाती है। अब दूसरे राज्यों में भी इस मुफ्त बिजली वाले दांव पर प्रयोग होने लगे हैं।
वैसे सिर्फ समाजवादी पार्टी ऐसी अकेली नहीं जिसने यूपी में मुफ्त बिजली का ये दांव खेला हो। आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के बाद अब यूपी में इसको आजमाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले ही 300 यूनिट फ्री बिजली की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में देखना ये होगा कि ये मुफ्त बिजली वाला सियासी प्रयोग क्या यूपी में काम आता है? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here