बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रो. राजेश शर्मा वृंदावन में श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा-पाठ कर देशभर के लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान प्रो. राजेश शर्मा ने वहां की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी अपना बयान दिया।
प्रो. राजेश शर्मा ने दर्शन के बाद कहा कि पवित्र धाम वृंदावन में श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर समस्त देश एवं हिमाचाल प्रदेशवासियों श्री बांके बिहारी जी से प्रार्थना है कि सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि सबके अच्छे स्वास्थ्य व आरोग्य की कामना की।
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने मंदिर की साफ-सफाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख मन्दिर एवं उनके मार्गों को स्वच्छ रखा जाये। ब्रज के आश्रम हमारी विरासत हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भी उन्होंने कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करें।
प्रों और बीजेपी वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने यमुना शुद्धिकरण और पेयजल आपूर्ति के लिए चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके साथ ही उन्होंने ये निर्देश दिए….
– STP यानी की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, CETP यानी की पर्यावरण योजना और प्रौद्धोगिकी केंद्र और गंगाजल आपूर्ति से जुड़े नये प्रस्तावों और वर्तमान परियोजनाओं में तेजी लाएं, डीएम मथुरा इसकी नियमित समीक्षा करें।
– इस प्रकार की यातायात व्यवस्था बनाई जाये कि किसी भी स्थिति में जाम न लगे, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
– शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाये। मथुरा को गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है और इसका विस्तार भी किया जा रहा है।
– मथुरा की सफाई इस प्रकार की जाये कि यहां पर आने वाले तीर्थयात्री अच्छी अनुभूति प्राप्त करके जाएं।
– हेरिटेज भवनों का रख-रखाव किया जाये, साथ ही ब्रज के समस्त आश्रत हमारी विरासत हैं, उन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाये, यदि कोई माफिया इस प्रकार का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये।
– पुलिस-प्रशासन समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करें। यात्रियों को किसी प्रकार भी परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
देश में इस समय चर्चित विषय अग्निपथ पर हो रहे बवाल को लेकर भी प्रो. राजेश शर्मा ने बयान दिया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना पर उन्होंने कहा कि चाहते तो सब है की भगत सिंह पैदा हो मगर अपने नहीं पडोसी के घर। मतलब दूसरे का नुकसान हो तो हो, लेकिन अपना फायदा होना चाहिए…
प्रों राजेश शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने जो अग्निपथ सेवा लागू की है, उस पर सब के अपने-अपने मत है। कोई इसके पक्ष में है तो कोई विपक्ष में।
अग्निपथ योजना पर प्रो. राजेश शर्मा का मानना है कि अगर एक शख्स के पास रोजगार नहीं है और वो 4 साल के लिए अग्निपथ में भर्ती होकर उसके बाद रिटायर होता है, तो उसके पास वो सब कुछ होगा जो उसे ज़िन्दगी में आगे लेकर जायेगा। 24 साल के युवाओं के हाथ आज भी खाली रहते है, लेकिन अग्निवीर बनने बाद 24 साल के सैनिकों के पास बाकी लोगों की तुलना में पैसा, तजुर्बा और स्वास्थ्य हर चीज होंगी। प्रो. राजेश शर्मा ने आगे कहा कि जिन लोगों को बस पैसा चाहिए, वहीं विरोध कर रहे है। ऐसे में अब शायद असल देशभक्ति की परिभाषा सबके सामने आएगी।
प्रो. राजेश शर्मा ने अग्निपथ योजना को लेकर समझाते हुए बताया कि…
#AgnipathRecruitmentScheme पढ़े और समझे
पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए चार सालों में मिलेंगे। उसके बाद रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा आर्मी की जॉब है। आर्मी की ड्यूटी के दौरान रहना-खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री मिलेगा। मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय और सिगरेट पीने में निकल जाती है, उन 4 सालों में युवा 23 लाख 43 हज़ार रुपये कमा कर निकलेंगे।
बता दें कि प्रो. राजेश शर्मा हाल ही में मथुरा के वृंदावन में श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने वहां की स्थिती का जायजा लिया और वहां से जुड़ी हर जरूरी कार्यों पर कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान तीर्थयात्रा के दौरान जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कड़ें इंतजाम करने के आदेश दिए। जाहिर है कि प्रो. राजेश शर्मा हमेशा ही देश के मुद्दों को उठाने और उस पर अपने विचार रखने के लिए जाने जाते है। हालांकि इससे पहले भी वे राम मंदिर-बाबरी मस्जिद, ज्ञानवापी मामले और कोरोना महामारी जैसे तमाम बड़े मुद्दों पर अपना पक्ष रखते रहे है।