पीएम मोदी (PM Modi) के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही। पंजाब में होने वाले चुनाव (Punjab Election) से पहले ये मुद्दा काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने मामले पर ऐसा बयान दे दिया, जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, सीएम चन्नी ने कहा था कि उन्होंने पीएम की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ शेयर की थी, जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी।
इसके बाद अब प्रियंका गांधी की इस पर सफाई सामने आई है। एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। हमें उनकी चिंता है, इसलिए मैंने सीएम चन्नी से पीएम मोदी की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली थी। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
दरअसल, सीएम चन्नी ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि पीएम को पंजाब में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं था। यहां पीएम पूरी तरह से सुरक्षित थे। इस बारे में मैंने प्रियंका जी से बात की है और उनको इन सबके बारे में बताया है।
चन्नी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और सीएम पर निशाना साधा था। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसको लेकर हमला बोलते हुए कहा था कि दुर्भाग्य की बात है। चन्नी ने इसके बारे में सारी बातें प्रियंका को बताई। इसी के साथ ही पात्रा ने ये भी सवाल किया कि आखिर किस अधिकार से प्रियंका को पीएम की सुरक्षा की जानकारी दी गई? एक मौजूदा सीएम ने पीएम की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे की सूचना प्रियंका गांधी को किस आधार पर दीं? प्रियंका गांधी क्या किसी संवैधानिक पद पर हैं जो उन्हें बताया?