राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने ही वाला है। जिसके चलते उनको विदाई देने की तैयारियां चल रही है। उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्मानित करते हुए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फेयरवल देंगे, जिसका आयोजन वे खुद कर रहे है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में उन्हें सम्मानित करने और विदाई देने के लिए उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू पूरी तैयारियों का जिम्मा उठा रहे है। फेयरवेल के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक मेमेंटो और हस्ताक्षर पुस्तक उपहार के तौर पर दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी केंद्रीय मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 25 जुलाई को होगी विदाई
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने से 2 दिन पहले ही यानी कि 22 जुलाई को उनका सामान नए बंगले में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि ऑफिशियली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई 25 जुलाई को होगी। जिस दिन देश के नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।
इस बंगले में शिफ्ट होंगे कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिल्ली के 12 जनपथ में स्थित बंगला आवंटित किया गया है। इस बंगले को पूरी तरह से रिनोवेट कर दिया गया है। हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद ने अपनी देख-रेख में रेनोवेशन के काम की निगरानी की।
आइए बताते है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिटायरमेंट के बाद क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिटायरमेंट के बाद 1.5 लाख रुपये हर महीने पेंशन मिलेगा। वहीं इसके अलावा 60 हजार रुपये हर महीने सेक्रेटेरियल स्टाफ और आफिस खर्च के लिए दिया जाएगा। साथ ही सरकार की तरफ से दिए गए बंगले का किराया भी फ्री होगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी
बतौर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दो लैंडलाइन, मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। बिजली और पानी फ्री मिलेगा। रामनाथ कोविंद को ड्राइवर और कार भी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं पूरी तरह से फ्री होंगी। ट्रेन और हवाई यात्रा मुफ्त होगी। पूर्व राष्ट्रपति के साथ एक और स्टाफ को भी ये सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा पांच लोगों का पर्सनल स्टाफ होगा। वहीं रिटायरमेंट के बाद सभी सुविधाओं के साथ मुफ्त गाड़ी दी जाएगी। इन सब में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी भी शामिल है। दिल्ली पुलिस के साथ दो सचिव भी दिए जाएंगे।