चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने देश की राजनीति को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना संभव है, लेकिन वर्तमान विपक्ष के साथ नहीं। ये बातें प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में जो विधानसभा चुनाव हो रहे है, उनको सेमीफाइनल माना लें और इसके नतीजे अपने पक्ष में ना आएं, तब भी 2024 में बीजेपी को हराना संभव है।
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा को अच्छा बताया। साथ ही ये भी कहा कांग्रेस के बिना एक मजबूत विपक्ष की परिकल्पना संभव नहीं है। लेकिन आज के समय में जो कांग्रेस है, वो बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकती। कांग्रेस को काफी सुधार की जरूरत है।
वहीं प्रशांत किशोर ने ये भी बताया कि उनकी कांग्रेस के साथ बात क्यों नहीं पाई। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के बाद कांग्रेस से पांच महीनों तक बात हुई, लेकिन साथ काम करने को लेकर बात नहीं बन पाई। लोगों को ऐसा लगता हैं कि कांग्रेस और प्रशांत किशोर को साथ काम करना चाहिए, लेकिन साथ में काम करने के लिए परस्पर विश्वास होना चाहिए, जो नहीं बन पाया।
वो आगे बोले कि बीजेपी ने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और जनकल्याण को मिलाकर एक बहुत ही प्रभावशाली चेहरा लोगों के सामने पेश किया। बीजेपी के सम्मोहन को तोड़ना है, तो कम से कम इन तीन में से दो पर विपक्ष को विजय पाना होगा।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पहले भी कई बार ये कह चुके हैं कि अगर विपक्ष 2024 में बीजेपी को हराना चाहता है, तो उसे एक साथ आना होगा। जिसके लिए उन्होंने ऐसे कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की थी, जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं। इसमें ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार जैसे नेताओं शामिल रहे।