Prashant Kishor Arrested: जन सुराज पार्टी (जसुपा) के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके), जो बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से अनशन पर हैं, उनकी गिरफ्तारी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। पटना पुलिस ने तड़के 3-4 बजे के बीच उन्हें गिरफ्तार किया और उनकी वैनिटी वैन भी जब्त कर ली। अनशन के मुद्दे के साथ-साथ उनकी वैनिटी वैन और महिला पत्रकार से विवादित टिप्पणी चर्चा का केंद्र बन गई है।
गिरफ्तारी और समर्थकों पर लाठीचार्ज- Prashant Kishor Arrested
प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने नौबतपुर ब्लॉक के पिपलावा पुलिस स्टेशन में रखा है। गिरफ्तारी के बाद एम्स ले जाने की खबर पर उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुटे, जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस उनकी लोकेशन बार-बार बदल रही है ताकि समर्थकों और बीपीएससी अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
वैनिटी वैन विवाद- Prashant Kishor Vanity Van
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन, जो गांधी मैदान में खड़ी थी, पुलिस ने जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय भेज दी है। वैनिटी वैन को लेकर विवाद तब बढ़ा जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
वैनिटी वैन में गद्देदार सोफा, एसी, पंखा, आलीशान बेड और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दावा किया कि वैनिटी वैन का किराया प्रतिदिन 25 लाख रुपये है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी लग्जरी सुविधाओं के लिए पैसा कहां से आ रहा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वैनिटी वैन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं, और सभी जानते हैं कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन हैं।”
महिला पत्रकार से विवादित टिप्पणी
प्रशांत किशोर का महिला पत्रकार से विवाद भी इस मामले को और गर्मा गया। जब एक निजी चैनल की महिला पत्रकार ने उनसे वैनिटी वैन को अंदर से दिखाने की मांग की, तो पीके भड़क गए। उन्होंने कहा, “Who Are You? मैं कहां बाथरूम कर रहा हूं, क्या ये देखना चाहते हो?”
वीडियो यह रहा pic.twitter.com/cOhTeyMuAG
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 5, 2025
उन्होंने महिला पत्रकार को पत्रकारिता के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाया। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशांत किशोर की तीखी आलोचना हुई।
अनशन और बीपीएससी का मुद्दा
प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों और इसे रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। लेकिन विरोधियों का आरोप है कि पीके छात्रों के बहाने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।
समर्थकों का दावा और विपक्ष का हमला
समर्थकों का कहना है कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी और राजद जैसे दल उन्हें “सुविधाभोगी” और “राजनीति चमकाने वाला” बता रहे हैं।
क्या है आगे की योजना?
पुलिस ने प्रशांत किशोर को आज कोर्ट में पेश करने की योजना बनाई है। उनकी गिरफ्तारी और वैनिटी वैन विवाद को लेकर समर्थकों में आक्रोश बढ़ रहा है।