गाजीपुर लैंडफिल के दौरे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली MCD का चुनाव हो सकता है।सूत्रों के अनुसार नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को कराए जा सकते हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग जल्द ही औपचारिक एलान करेगा। वैसे कचरा तो पूरे देश की समस्या है, पर दिल्ली में MCD चुनाव के पहले कूड़े पर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर दौरे से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। हंगामे के कुछ देर बाद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंच गए।
MCD चुनाव से पहले केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप
दिल्ली में जैसे ही MCD चुनाव की आहट सुनाई देती है ‘कूड़े’ पर पॉलिटिक्स तेज हो गई है, कहसकर गाजीपुर लैंडफिल एरिया की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे और भाजपा पर जोरदार हमला किया। केजरीवाल ने खुद को दिल्ली का श्रवण कुमार बताते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी नेता गाली दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की ‘मां-बहनों’ से भाजपा की गाली का जवाब देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप जब पूरी दुनिया में घूमने जाते हो तो टूरिस्ट प्लेस देखते हो, लेकिन कोई दिल्ली आता है तो सबसे पहले कूड़े का पहाड़ दिखाई देते हैं। इन 15 सालों में दिल्ली का सर भाजपा ने शर्म से झुकाया दिया है। भाजपा ने कूड़े के अलावा कुछ नहीं दिया। आज मैं जब आ रहा था तो भाजपा ने आने नहीं दिया. क्यों भाई, तुम्हे 15 साल के अपने काम दिखाने में शर्म क्यूं आती है? आप भी हमारे स्कूल, अस्पताल देखो. हम तो नहीं रोकते।
अमित शाह का केजरीवाल पर पलटवार
वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि, ‘केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। इसके अलावा यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि विज्ञापन से विकास होता है, लेकिन उनका यह ‘‘भ्रमजाल केवल पांच से सात साल ही काम कर सकता है.’’ आपको बता दें कि अब पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को मिलाकर एक कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने वादा भी किया कि भाजपा MCD चुनाव होने तक दिल्ली को कचरा मुक्त करने की योजना तैयार कर लेगी और साल 2025 तक 100 फीसदी कचरा निस्तारण की स्थिति में होगी।
खुद के मुँह मियां मिट्ठू
केजरीवाल ने खुद की बड़ाई करते हुए आगे कहा कि सारी आसुरी शक्ति एक हो गईं हैं। चुनाव होने वाले थे, लेकिन चुनाव टाल दिए गए, परिसीमन में गड़बड़ी करके सोच रहे हैं कि भाजपा चुनाव जीत जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस बार भाजपा वाले भी अपने पार्टी को वोट नहीं देंगे। जो लोग हमारा विरोध कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि तुम्हारे बच्चों को मैं ही पढ़ाऊंगा, अस्पताल हम ही बनाएंगे। एक दिन ऐसा आएगा जब सारे भाजपा वाले आम आदमी पार्टी में आएंगे। एक दिन आएगा, जब संबित पात्रा भी कहेगा कि भाजपा अच्छी पार्टी नहीं, आप अच्छी पार्टी है। उन्होंने अपने मुँह मियां मिट्ठू बनते हुए कहा कि, “जादूगर हूं, मैं जादूगर।”