कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी के मामले ने लगातार तूल पकड़ा हुआ है। इसको लेकर राजनीति भी लगातार गर्माई हुई है। पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़ी रेड को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे को घेरने में लगी है। हाल ही में अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा था कि बरामद हुआ पैसा किसका है? अखिलेश के इस सवाल का जवाब पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिया और अब कानपुर में खुद पीएम मोदी ने भी इसका जवाब दिया।
दरअसल, आज पीएम मोदी कानपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कानपुर की जनता को मेट्रो की सौगात दी। कानपुर मेट्रो को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए पीयूष जैन मामले को लेकर सपा को जमकर घेरा।
पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि ये भी बीजेपी ने किया है। पीएम आगे बोले कि आप कानपुर वाले तो बिजनेस को अच्छे से समझते हैं। 2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र इन्होंने यूपी में छिड़का वो फिर सबके सामने आ गया, लेकिन वो इसका क्रेडिट लेने नहीं आ रहे थे। नोटों का जो पहाड़ सबने देखा। यही उनकी उपलब्धि, उनकी सच्चाई है। उत्तर प्रदेश के लोग सब देख रहे हैं, इसलिए जनता विकास करने वालों का साथ देगी।
इसके अलावा भी पीएम मोदी रैली में पिछली सरकारों पर जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले जिनकी ने सरकार थीं, उन्होंने समय की अहमियत नहीं समझी। 21वीं सदी में यूपी को जिस तेज गति से प्रगति करनी थी, उस अमूल्य समय को, अहम अवसर को पहले की सरकारों ने गंवा दिया। आज यूपी में जो डबल इंजन की सरकार है, वो समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में जुटी है। हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज उन्होंने कानपुर की जनता को कई सौगात दी। पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम ने खुद भी मेट्रो में सफर किया। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम ने छात्रों को डिजिटल डिग्री और पदक प्रदान किए।