कांग्रेस(Congress) के राष्ट्रिय प्रवक्ता पवन खेरा(Pawan Khera) और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार(Akshay Kumar) के बीच मुगल और हिन्दू राजाओं के इतिहास को लेकर ट्विटर पर काफी विवाद हो गया है। यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने अक्षय कुमार को अपने एक ट्वीट में मूर्ख तक बता दिया है और कहा मेरे लिए अक्षय और अकबर दोनों भारत के हैं। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता ने मुगल राजाओं के प्रति अपना नरम रुख दिखाया हो और मुगल राजाओं को हिन्दू राजाओं से महान बताया हो। अब तो कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं की यह आदत बन गई हैं। बता दें, Pawan Khera और Akshay Kumar के विवाद में एक महिला पत्रकार भी खुद पड़ी, जो अभिनेता अक्षय कुमार का बचाव करते हुए, पवन खेरा पर हमला बोल रहीं है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज(Samrat Prithviraj) का प्रमोशन के लिए एक निजी चैनल को साक्षात्कार(Interview ) देते हुए कहा था कि ‘हमारी इतिहास की किताबों को मुगल साम्राज्य और हिंदू राजाओं के साथ संतुलित किए जाने की जरूरत है। जहां तक मैंने इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज के बारे में पढ़ा है तो उसमें सिर्फ तीन से चार लाइनें ही थी। मैं इस फिल्म को धन्यवाद देता हूं, जो उनके बारे में मुझे इतना जानने का मौका मिला। अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि ‘जब मैं अपने बेटे से सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बात कर रहा था तो उसने कहा, ‘मैं ब्रिटिश साम्राज्य, मुगल साम्राज्य के बारे में जानता हूं, लेकिन सम्राट पृथ्वीराज कौन है? यह मैं नहीं जनता, इसलिए यह बेहद दुखद है कि हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां अपने महान और वीर हिन्दू राजाओं के बारे में नहीं जानते।
अक्षय ने कहा शिक्षाा मंत्रालय को इस बारे में विचार करना चाहिए। बता दें, अक्षय की बहुचर्चित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आज सिनेमाघरों में रिलीज होगई है, जिसमें अक्षय महान हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज के रूप में नज़र आएंगें, वहीं इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना पर्दापण कर रहीं है। मानुषी, सम्राट पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को Chandraprakash Dwivedi निर्देशित कर रहें है।
पवन खेरा ने अक्षय को नसीहत दी
अक्षय कुमार के इंटरव्यू के बाद पवन खेरा ने अक्षय को घरते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा- अक्षय जी आप थोड़ा ओर पढ़ लेते तो यूं सबके सामने आपको मूर्ख नहीं बनना पड़ता। पवन खेड़ा के ट्वीट पर उनकी ट्विटर पर आलोचना शुरू हो गई है, इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक महिला पत्रकार ने कहा, ‘अगर अक्षय कुमार ने मोहम्मद गोरी को महान कह दिया होता तो पवन खेड़ा उन्हें पढ़ा-लिखा मानते। दरअसल,अक्की ने इसी दुखती रग पर हाथ रखा है तो मुगल आक्रांताओं को नायक मानने वालों को दर्द होना लाजिमी है। इसका जवाब देते हुए खेड़ा ने कहा, “मेरे लिए अक्षय और अकबर दोनों इसी देश के हैं।”