कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब यूपी चुनाव पर भी पड़ने लगा है। तेजी से बढ़ते केस की वजह से नेताओं को अपनी रैलियां-कार्यक्रम स्थगित या फिर रद्द करने पड़ रहे है। 9 जनवरी को लखनऊ में पीएम मोदी की रैली होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया। वहीं गुरुवार को सीएम योगी का नोएडा में तय कार्यक्रम भी रद्द हो गया। इसके पीछे की वजह नोएडा में तेजी से बढ़ते हुए कोरोना केस माने जा रहे है।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने 9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया गया। यही नहीं अखिलेश यादव ने गोंडा और बस्ती में सात जनवरी और आठ जनवरी को होने वाली अपनी दूसरी रैलियां भी कैंसिल कर दी। वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। पार्टी ने ये फैसला उसके बाद लिया, जब बरेली में कांग्रेस की मैराथन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में बिना मास्क के लड़कियों और महिलाओं के हिस्सा लिया और इस दौरान वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।
वहीं इस बीच तेजी से बढ़ते कोरोना के खतरे की वजह से चुनाव कराना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है। खबरे ऐसी हैं कि कोरोना की वजह से चुनावों की तारीख के एलान के साथ निर्वाचन आयोग बड़ी चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा सकता है।