रविवार को जन अधिकारी पार्टी (Jan Adhikar Party) के प्रमुख पप्पू यादव हाजीपुर (Pappu Yadav in Hajipur) के राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हाजीपुर रेप पीड़िता (Hajipur Rape Victim) के परिजनों से मुलाकात की। तीन महीने बाद भी रेप पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने नाराजगी जताई। साथ ही साथ वो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) पर भी जमकर बरसते हुए नजर आए।
पप्पू यादव ने कहा कि ये तेजस्वी यादव का क्षेत्र है और वो बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं। उनके क्षेत्र में एक मासूम के साथ ऐसा घटना घटी और उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिले तक नहीं।
इसके अलावा पप्पू यादव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर भी हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय का भी ये गृह जिला है। यहां पर 5-6 मासूम बच्चियों के साथ रेप और हत्या की वारदातें हुई, लेकिन इसमें से किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित के परिजनों को डराया-धमकाया जा रहा है। इसलिए इन दोनों ही नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। ये लोग जीत जाने के बाद क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रखने वाले हैं
दरअसल, वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र में 3 महीने पहले एक गांव में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था। मामल में पुलिस ने अब तक एक्शन नहीं लिया। बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि तो हुई, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। रविवार देर शाम जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव गए थे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को 30 हजार रुपये भी दिए और साथ ही न्याय का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पप्पू यादव ने पीड़ित मासूम के घर से ही वैशाली के एसपी को फोन मिला और इस मामले के बारे में दोबारा अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जाता है। मामले में कार्रवाई की जाए। पप्पू यादव ने कहा कि अगर आपकी जगह हम होते तो क्या होता सीधे गोली मार देते।