उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) को देखते हुए एक नया गठबंधन (New Alliance in Uttar Pradesh) ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ (Bhagidari Parivartan Morcha) बनाया गया है जिसके जरिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM, जन अधिकार पार्टी जो कि बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) की पार्टी है और वामन मेश्राम की BAMCEF यानी बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन साथ आ चुके हैं। ये तीनों ही नेताओं ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें साथ आने की घोषणा की। कन्वीनर के तौर पर बाबू सिंह कुशवाहा को रखा गया है।
ओवैसी के मुताबिक गठबंधन सत्ता में अगर आया तो दो मुख्यमंत्री होगे। एक तो दलित और दूसरा ओबीसी समाज का। तीन डिप्टी सीएम होंगे जिनमें से एक मुसलमान भी होगा। कमजोर लोग मिलकर एक ताकत बन रहे हैं। शिवपाल यादव अब हमारे संपर्क में नहीं हैं पर उनके संबंध है उनसे और ये रहेंगे।
गठबंधन में शामिल हो सकती हैं और पार्टियां
बाबू सिंह कुशवाहा का इस दौरान कहना था कि अभी और भी पार्टी इस गठबंधन से जुड़ सकते हैं। दरवाजे बंद नहीं हैं। सपा और बीजेपी के बीच की लड़ाई अब बीजेपी और भागीदारी परिवर्तन मोर्चे के बीच होगी। तीसरे नंबर पर सपा गठबंधन चला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मजबूरी का गठबंधन नहीं है, पहले से हमारी बात थी। जन अधिकार पार्टी ने यूपी में सबसे ज्यादा कार्यक्रम किए और पिछले 4 महीने से सम्मेलन कर रहे हैं. दूसरी तरफ वामन मेश्राम का कहना था कि तीन डिप्टी सीएम होंगे जिनमें एक मुस्लिम होगा और दो नाम जल्द घोषित होंगे। भागीदारी मोर्चा राजभर ने बनाया था पर वो चले गए पर बाकी सब अब साथ है। 403 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे जिसमें से 95 प्रतिशत सीटों पर बात हो चुकी है।