मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 6 सीटों पर होना है। इससे पहले बीजेपी लगातार दूसरे दलों के नेताओं और सदस्यों को अपने खेमे में जोड़कर ‘ऑपरेशन लोटस’ की पहल कर चुकी है। पिछले कई दिनों में कांग्रेस के कई पूर्व विधायक और सांसद बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके लिए पार्टी न्यू ज्वाइनिंग टोली का भी गठन किया गया है। जिसके जरिए बीजेपी लगातार दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए विशेष अभियान चला रही है।
और पढ़ें: मेरी गिरफ्तारी स्क्रिप्टेड है… केजरीवाल ने किया हाईकोर्ट में दावा, ED भी देनी लगी मर्डर केस का ज्ञान नरोत्तम मिश्रा पर बड़ी ज़िम्मेदारी
मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रभारी हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर भोपाल मुख्यालय से लेकर प्रदेश के हर बूथ तक एक दिन में एक लाख कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इसके चलते भाजपा की निचली स्तर की इकाइयां सक्रिय हो गई हैं। नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, बीजेपी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसी उनकी पार्टी में शामिल हों।
‘नईदुनिया’ से खास बातचीत में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल बीजेपी की सदस्यता दिलाने की जिम्मेदारी उनके पास है। अब तक 18 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसमें सरपंच से लेकर पूर्व सांसद तक नेता हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, ‘6 अप्रैल को हम एक दिन में एक लाख कांग्रेसियों को जोड़कर रिकार्ड बनाएंगे। अगर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाए तो यह खुशी की बात होगी। अब देश में सबसे ज्यादा कांग्रेसी मध्य प्रदेश में भाजपा में शामिल हो रहे हैं।’
कांग्रेस में मची भगदड़
पार्टी नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भागने से मध्य प्रदेश में भूचाल आ गया है। हाल ही में प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह दावा कर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी थी कि कांग्रेस के 6-7 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। राजनीतिक चर्चाओं पर ध्यान दें तो जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके और पाढुर्ना विधायक नीलेश उइके कांग्रेस छोड़ने का इरादा कर रहे हैं। वहीं, दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
नेताओं को ज्वाइन कराने की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश के हर जिले में सांसदों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक जॉइनिंग कमेटी बनाई गई है। कमेटी नामों की समीक्षा कर उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा को भेजती है। इस पर टीम निर्णय लेती है, जबकि केंद्रीय नेतृत्व मशहूर हस्तियों का चयन करता है। इसके बाद ही हर सुबह बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक लोगों की सूची तैयार की जाती है। इसके बाद प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में ज्वाइनिंग होती है।
और पढ़ें: केजरीवाल के काम से कितने खुश हैं दिल्लीवाले, ED एक्शन के बीच आया हैरान करने वाला सर्वे