बॉलीवुड क्वीन और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की चर्चा जोरों पर है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल रैंक की CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला के एक गरीब किसान की बेटी हैं। गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान महिला अधिकारी ने कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मारा था। इस पूरे थप्पड़ कांड को लेकर कंगना ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में बढ़ती आतंकी सोच चिंता का विषय है। उनके इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने नाराजगी जताई है। हरसिमरत ने कहा, पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। हम बेहतर डिजर्व करते हैं।
कंगना रनौत ने क्या कहा?
चंडीगढ़ एयपोर्ट पर बदसलूकी को लेकर कंगना ने अपने बयान में कहा, ‘जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, एक सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारी ने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गाली देने लगी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।’
हरसिमरत कौर ने क्या कहा?
हरसिमरत कौर बादल ने एक्स पर लिखा, “मैं केंद्र सरकार से किसानों की शिकायतों पर ध्यान देने और किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह करती हूं। किसी को भी पंजाबियों को आतंकवादी या चरमपंथी कहने और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। हम बेहतर डिजर्व करते हैं।”
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत गुरुवार को जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो CISF की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें थप्पड़ मार दिया। सुरक्षा जांच के बाद CISF की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना के बाद आरोपी महिला कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
आरोपी महिला कार्यकर्ता ने कहा कि कंगना ने किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ बयान दिया था। कौर का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही हैं कि कंगना ने 2020 में बयान दिया था कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100 या 200 रुपए दिए जाते हैं। उस समय मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों के बीच वहीं बैठी थीं। कंगना के इसी बयान के चलते कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस से नाराज चल रही थी।
और पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान से लेकर संबित पात्रा तक, ओडिशा के सीएम की रेस में ये 5 नाम सबसे आगे