उत्तर-प्रदेश में चुनावों को लेकर तीखी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। चुनावी मैदान में इस वक्त सभी पार्टियां कूदी हुई है। इस दौरान हर पार्टी खुद को ऊपर और दूसरों को नीचा दिखाने में लगी है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान दे दिया। ओपी राजभर ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लेकर ये बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें (स्वतंत्र देव सिंह) पिछड़ों की अब याद आ रही है, क्योंकि अगर उस वक्त योगी आदित्यनाथ उनकी जीभ काट देते।
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने संडीला सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को सपा और सुभासपा के गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान ही उन्होंने ये विवादित बयान दे डाला। ओपी राजभर ने कहा कि इस समय चुनाव के वक्त स्वतंत्र देव सिंह को पिछड़ों की याद आ रही है और अभी तक स्वतंत्र सिंह पर जो अत्याचार हो रहे थे, उस पर तो वो कुछ नहीं बोले, क्योंकि अगर वो उस समय कुछ बोलते तो योगी आदित्यनाथ उनकी जीभ काट देते।
संडीला में पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है और इसका सेंटर नागपुर है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पिछड़े दलित लोग बीजेपी के लोडर हैं। बीजेपी के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो गांवों से भगाए जाते हैं। आज गांव में वोट नहीं मांग पा रहे हैं।
वहीं सीएम योगी के ट्वीट को लेकर भी इस दौरान ओपी राजभर ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि जनता सुबह सोकर उठती है तो अपने भगवान को याद करती है लेकिन योगी सुबह 5:30 बजे अखिलेश को याद करके ट्वीट करते हैं। राजभर ने कहा कि योगी को नींद नहीं आ रही है क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि अखिलेश यादव आ रहे हैं।