उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में अब बहुत कम वक्त रह गया है। 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले जनता को लुभाने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा बड़े-बड़े वादे करने का सिलसिला जारी है। इस दौरान ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से यूपी चुनाव को लेकर एक नया और बड़ा चुनावी वादा किया गया
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया कि अगर सपा और उनके गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है कि तो स्नातक की की शिक्षा सभी को मुफ्त में दी जाएगी। राजभर ने ये ऐलान ट्वीट के जरिए किया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से कोई भी समाज कोई भी देश कोई भी प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है। इसीलिए सुभासपा का संकल्प है की स्नाकोत्तर तक की शिक्षा निःशुल्क होगी एवं सभी को गुणवत्तापूर्ण एक समान शिक्षा दी जाएगी।’
शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से कोई भी समाज कोई भी देश कोई भी प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है । इसीलिए सुभासपा का संकल्प है की स्नाकोत्तर तक की शिक्षा निःशुल्क होगी एवं सभी को गुणवत्तापूर्ण एक समान शिक्षा दी जाएगी।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 1, 2022
इससे अलावा राजभर ने ट्वीट कर ये भी कहा कि प्रदेश में व्याप्त दोहरी शिक्षा पद्धति में सुधार लाना सुभासपा का प्रमुख उद्देश्य है। मुफ़्त में शिक्षा, सबको ज्ञान। सबकी शिक्षा, एक समान।
ओम प्रकाश राजभर यूपी चुनाव को लेकर इस वक्त काफी एक्टिव हैं। वो इस वक्त प्रचार में जुटे हुए हैं और इस दौरान राजभर बीजेपी पर खूब हमलावर होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बीजेपी पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं।
राजभर ने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन से जनता त्राहि त्राहि हो गई है। भाजपा के अच्छे दिन में आम जनता को भूखे पेट सोने की नौबत आ गई है। महंगाई की आड़ में भाजपा ने अपने चहेते पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है और खुद की भी जेब भरने का काम किया है। जनता बदलाव चाहती है, जनता सपा सुभासपा सरकार चाहती है।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 के लिए सुभासपा ने अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिला लिया। पिछली बार ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। यही नहीं वो योगी कैबिनेट में मंत्री भी बने थे।