यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया। इसके साथ अब सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ मैदान में भी उतरने की तैयारी में हैं। अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। अब ऐसी खबरें आ रही है कि ओम प्रकाश राजभर इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि वाराणसी की शिवपुर सीट से ये दोनों नेता चुनावी मैदान में आमने-सामने हो सकते हैं।
अनिल राजभर हमेशा से ही ओमप्रकाश राजभर पर हमला करते रहते हैं। अगर ऐसे में अगर ओमप्रकाश राजभर शिवपुर से उतरते हैं तो वाराणसी की शिवपुर का मुकाबला दिलचस्प रूप ले लेगा।
गौरतलब है कि अनिल और ओमप्रकाश एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं। राजभर तो यहा तक दावा किया था कि 2017 में उनकी वजह से अनिल राजभर को राजभर समाज का वोट मिला और विधायक बने।
बता दें कि 2017 में अनिल राजभर 2017 यहां से विधायक चुने गए थे और इस बार भी बीजेपी ने उन्हें शिवपुर से ही मैदान में उतारा। अब ओमप्रकाश राजभर का भी यहां से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सुभासपा कार्यकर्ता भी यही मांग कर रहे हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर इस बार शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर हमारे नेता वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे तो बड़ा संदेश जाएगा और यहां के कार्यकर्ता भी उत्साहित रहेंगे।
शशि प्रताप सिंह ने बताया कि सपा से गठबंधन के तहत वाराणसी में सुभासपा को 2 सीट मिलना लगभग तय है। इन दो सीटों में एक अजगरा और दूसरी शिवपुर है।