पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी (AAP Punjab) काफी जोश में है। उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब चुनावों में AAP का प्रदर्शन इस बार शानदार रहने वाला है। लेकिन इस बार एक बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि किस सीएम फेस के साथ AAP चुनावी मैदान में उतरेगी? AAP ने अब तक अपने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है।
अब अपने सीएम चेहरे के लिए आम आदमी पार्टी (AAP CM Face) ने बड़ा दांव खेला। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जनता से पार्टी के लिए सीएम फेस चुनने को कहा है। मोहाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि AAP अगले हफ्ते सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा।
साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि सीएम का चेहरा कौन होगा, ये जनता तय करेगी। इसके लिए जनता अब अपनी राय दे पाएगी। इसके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया गया। केजरीवाल ने 17 जनवरी तक लोगों को इस पर राय देने को कहा है।
AAP के सीएम फेस पर राय देने के लिए पार्टी की तरफ से 7074870748 जारी किया गया। इस दौरान पंजाब की जनता नंबर पर व्हाट्सएप, मैसेज या फिर फोन कर 17 जनवरी शाम 5 बजे तक ये बता सकते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो। इसके बाद आम आदमी पार्टी जनता के सुझाव पर ही अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेगी।
इस दौरान केजरीवाल ने भगवंत मान को अपना छोटे भाई जैसा भी बताया। उन्होंने कहा कि वो मुझे बहुत प्यारे हैं। मैंने ये भी कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उनको सीएम चेहरा बनाना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को ये तय करें। वहीं इस दौरान भगवंत मान ने ये भी कहा कि जनता मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी करूंगा। बंद कमरे में सीएम फेस तय करने का सिलसिला बंद होना चाहिए।