दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर उन पर तीखा हमला कर रहे हैं. यहाँ तक की सूरत कोर्ट से 25000 का फाइन लगने के बाद भी केजरीवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी जी की मार्कशीट को लेकर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना ज़रूरी है. केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान विचलित करते हैं. पढ़ा लिखा आदमी नाली से गैस निकालने की बात नहीं करेगा. बादल के पीछे राडार नहीं पकड़ पायेगा. ऐसा लगता है कि उन्हें विज्ञान के बारे में जानकारी नहीं है.’
PM मोदी पर संदेह
गुजरात हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात हाई कोर्ट का कल ऑर्डर आया कि लोग पीएम के एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन की जानकारी नहीं ले सकते. इससे पूरा देश स्तब्ध है. ये हर कोई जानता है की किसी का पढ़ा लिखा या अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है.
ALSO READ: दिल्ली में PM के खिलाफ लगे पोस्टर, ‘क्या भारत के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए?’.
और हमारे देश में तो जो गरीब लोग है वो अपनी आर्थिक पारिस्थितियों के चलते अपनी पढाई नहीं कर पाते हैं. कनाडा में प्रधानमंत्री ने a+b को लेकर जो कहा वो सबने देखा,उन्होंने बच्चों से कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं है, जबकि यह हक़ीक़त है, वहाँ बच्चे हंस रहे थे, ऐसे में संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं.’
क्या पता उनकी डिग्री ही फर्जी हो ?
Kejriwal ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी को दिन भर में सैंकड़ों फैसले लेते हैं, अगर वो पढ़े लिखे नहीं होंगे तो फिर अधिकारी उनसे कहीं भी किसी भी काम के दस्तखत करवा सकते हैं. इसके बाद नोटबंदी हुई, GST लागू हुआ जिससे देश की अर्थ्व्यथा का बेडा गर्क हो गया. कृषि कानून भी ऐसी ही मौके पर लाया गया जब देश भर के किसानों को रोना पड़ा. और रिकार्ड्स की बात करें तो पिछले 8 सालों में करीब 60 हज़ार स्कूल बंद कर दिए.यानि देश में शिक्षा को कोई तवज्जो नहीं मिल रही है.
अनपढ़ देश कैसे तरक़्क़ी करेगा.हाई कोर्ट के ऑर्डर ने प्रधानमंत्री के शिक्षा को लेकर और संशय बढ़ा दिया है.अगर डिग्री है और सही है तो दिखाई क्यों नहीं जा रही है, कुछ समय पहले अमित शाह ने एक डिग्री दिखाई थी. यह हो सकता हैं कि अहंकार में नहीं दिखा रहे हों. जनता के मन में दूसरा यह सवाल है कि हो सकता है डिग्री फर्जी हो.’
सूरत हाईकोर्ट ने लगाया था जुर्माना
गुजरात हाई कोर्ट ने बीते शुक्रवार को केजरीवाल पर ये कहते हुए 25000 का जुर्माना लगाया कि सीएम ने पब्लिसिटी के लिए कोर्ट का वक़्त जाया किया है. दरअसल केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की डिग्री मांगी थी. ये जानना चाह था कि वो कितने पढ़े लिखे हैं कोर्ट ने पीएमओ को भी कहा कि उन्हें पीएम की डिग्री सार्वजानिक करने की कोई जरूरत नहीं है.